केंद्र सरकार की कृषि बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने चाईबासा में एसडीओ कार्यालय पर दिया धरना

Chaibasa : चाईबासा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में बुधवार को विपक्षी दलों का केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ विशाल धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद, टीएमसी, सीपीआई समेत अन्य दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए. नेताओं ने धरना के दौरान कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार किसान विरोधी है. पहले उन्होंने अन्नदाताओं की आमदनी दोगुनी करने का सब्जबाग दिखाया. अब वे तीन कृषि बिल लाकर उनके हक को छीनने का काम कर रहे हैं. सरकारी व्यवस्थाओं को कॉरपोरेट के हाथ सौंपना चाह रही है. केंद्र सरकार की यह मनमानी और तानाशाही रवैया अब नहीं चलेगी. इस दौरान मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा गया. धरना में शामिल झामुमो के जिलाध्यक्ष सह चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबर राय चौधरी, रंजन बोयपाई, पूर्व नप अध्यक्ष नीला नाग, उपाध्यक्ष डोमा मिंज, टीएमसी जिलाध्यक्ष महेंद्र जामुदा, झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम समेत विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
Leave a Comment