Search

केंद्र सरकार की कृषि बिल के खिलाफ विपक्षी दलों ने चाईबासा में एसडीओ कार्यालय पर दिया धरना

Chaibasa : चाईबासा के सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय परिसर में बुधवार को विपक्षी दलों का केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ विशाल धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें झामुमो, कांग्रेस, राजद, टीएमसी, सीपीआई समेत अन्य दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए. नेताओं ने धरना के दौरान कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार किसान विरोधी है. पहले उन्होंने अन्नदाताओं की आमदनी दोगुनी करने का सब्जबाग दिखाया. अब वे तीन कृषि बिल लाकर उनके हक को छीनने का काम कर रहे हैं. सरकारी व्यवस्थाओं को कॉरपोरेट के हाथ सौंपना चाह रही है. केंद्र सरकार की यह मनमानी और तानाशाही रवैया अब नहीं चलेगी. इस दौरान मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीओ को सौंपा गया. धरना में शामिल झामुमो के जिलाध्यक्ष सह चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबर राय चौधरी, रंजन बोयपाई, पूर्व नप अध्यक्ष नीला नाग, उपाध्यक्ष डोमा मिंज, टीएमसी जिलाध्यक्ष महेंद्र जामुदा, झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम समेत विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

किसान विरोधी बिल को वापस ले सरकार

सभी नेताओं ने कृषि बिल को किसान विरोधी बताया. झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव ने कहा कि कृषि बिल किसानों के लिए काला कानून है. किसान अपने उत्पाद का मूल्य तय नहीं कर पा रहे हैं. यह बिल वापस नहीं लेने पर हमारे अन्नादाताओं की हक मारी जाएगी. इसे हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. महागठबंधन किसानों के समर्थन में अपना आंदोलन और तेज करेगा. हम अपने अन्नदाताओं का हक कभी नहीं मारने देंगे. गांव-गांव का दौरा करे किसानों को अपने हक के लिए जागरूक करेंगे.

कृषि के काले कानून से घर-घर जाकर किसानों को कराएंगे अवगत

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंबर राय चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों बिलों के खिलाफ घर-घर जाकर किसानों को अवगत कराएंगे. केंद्र सरकार का कृषि कानून काला कानून है. किसान इस काले कानून को भली भांति समझ पाएं और अपने हक के लिए कमर कस कर लड़ाई लड़ें. टीएमसी के जिलाध्यक्ष महेंद्र जामुदा ने कहा कि अभी तो यह आंदोलन एक शुरुआत है. इस आंदोलन को राज्य के हर गांवों के किसानों तक पहुंचाएंगे. जब तक हमारे अन्नदाताओं की मांगे पूरी नहीं होंगी, काला कानून को वापस नहीं लिया जाएगा, हमारी केंद्र सरकार से आरपार की लड़ाई जारी रहेगी. मौके पर झामुमो, राजद ,कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेता शामिल हुए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp