NewDelhi : कांग्रेस ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह शुरू किया. सत्याग्रह में कांग्रेस के सांसद, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य सहित पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए है. इस अवसर पर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर अग्निपथ स्कीम को लेकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा है कि बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद देकर प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोजगारी के अग्निपथ पर चलने को विवश किया है. तंज कसा कि 8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं, मगर युवाओं को सिर्फ़ पकोड़े तलने का ज्ञान मिला. आरोप लगाया कि देश की इस हालत के जिम्मेदार केवल प्रधानमंत्री हैं. सत्याग्रह में प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हुई हैं. सचिन पायलट ने कहा कि देश के युवाओं का भविष्य अग्नि के हवाले कर दिया गया है.
बार-बार नौकरी की झूठी उम्मीद दे कर, प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को बेरोज़गारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने के लिए मजबूर किया है।
8 सालों में, 16 करोड़ नौकरियां देनी थीं मगर युवाओं को मिला सिर्फ़ पकोड़े तलने का ज्ञान।
देश की इस हालत के ज़िम्मेदार केवल प्रधानमंत्री हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2022
भाजपा की आग लगाऊ योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ जंतर-मंतर पर आयोजित ‘सत्याग्रह’ में कांग्रेस महासचिव @priyankagandhi जी।
हम खड़े हैं- देश के युवा के साथ, उनके भविष्य के साथ।#SatyagrahaAgainstAgnipath pic.twitter.com/6dyM2xliUq
— Congress (@INCIndia) June 19, 2022
इसे भी पढ़ें : Agnipath recruitment : वायुसेना की वेबसाइट पर भर्ती की डिटेल जारी, क्या क्या मिलेगा, जानिए
भाजपाई साजिश के खिलाफ कांग्रेस सत्याग्रह के पथ पर निकल चुकी है
कांग्रेस ने कहा कि देश के युवाओं का भविष्य अग्नि’ के हवाले करने की भाजपाई साजिश के खिलाफ कांग्रेस सत्याग्रह के पथ पर निकल चुकी है. सत्याग्रह की यह शुरुआत युवाओं के भविष्य और सेना के सम्मान को बचाकर ही दम लेगी. कहा है कि अग्निपथ स्कीम हमारी सैन्य परपंरा का अपमान है. कार्यक्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, पार्टी नेता गौरव गोगोई भी शामिल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : हिंसा का अग्निपथ : उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कई कोचिंग संचालक हिरासत में, युवाओं को भड़काने का आरोप
युवाओं की बात मानते हुए उन्हें(मोदी) माफीवीर बनना पड़ेगा
बता दें कि राहुल गांधी अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी ने पूर्व में कहा था कि युवाओं की बात मानते हुए उन्हें(मोदी) माफीवीर बनना पड़ेगा और अग्निपथ स्कीम वापस लेनी पड़ेगी. उन्होंने केंद्र सरकार पर आठ साल से जय जवान, जय किसान’ के मूल्यों का अपमान करने का भी आरोप लगाया है. जान लें कि सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देश के कई राज्यों में युवा सड़कों पर हैं. आक्रोशित युवा अग्निपथ स्कीम वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं जिसने हिंसक रूप ले लिया है.