Search

मैथन में देवी मंदिर के निकट शेड निर्माण का विरोध

Nirsa : मैथन मोड़ स्थित देवी मंदिर के पास विधायक फंड से शेड निर्माण का लोग विरोध कर रहे हैं. निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं हो रहा है. जेई के कहने पर भी बुनियाद में पिलर के साथ टाई बीम नहीं दिया जा रहा है. ईंट की क्वालिटी भी ठीक नहीं है. सीमेंट बालू का मिश्रण भी प्राक्कलन के अनुसार नहीं है. प्राक्कलन की कापी भी सार्वजनिक नहीं की जा रही है. प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं हुआ तो हमलोग काम को रोक देंगे. निर्माण का विरोध करने वालों में मनोज यादव, राजू, बिक्की, सूरज, आकाश, संजय, छोटेलाल, विजय, भोला, गुडूल, आशीष, सागर, अभिषेक, बीरेंद्र, किशोर, शेखर, आकाश, राजू, बबलू, आजाद आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : 16">https://lagatar.in/kharmas-starts-from-december-16-the-sound-of-shehnais-will-stop/">16

दिसंबर से खरमास शुरू, थम जाएगी शहनाइयों की गूंज [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp