Search

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा,जानें क्यों...

London : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में गुरुवार को भाषण देने के क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा. कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके समक्ष बंगाल में हुई हिंसा, आरजी कर कॉलेज रेप-मर्डर केस सहित संदेशखाली में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर सवाल दागे. इस पर ममता ने कहा,  मामला अदालत में है, केस हमारे हाथ में नहीं है, केंद्र सरकार ने उसे अपने हाथ में ले लिया है. लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने.

राजनीति मत करो, यह राजनीति का मंच नहीं है

ममता बनर्जी ने उनलोगों से कहा, यहां राजनीति मत करो, यह राजनीति का मंच नहीं है. कहा मेरे राज्य(पश्चिम बंगाल) में आओ और तब मेरे साथ राजनीति करो. लेकिन प्रदर्शनकारियों का हंगामा जारी रहा. ममता को भाषण रोकना पड़ा. विरोध-प्रदर्शन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI-UK) के बैनर तले हुआ. छात्र संगठन ने कहा, हम ममता बनर्जी के झूठे दावों का विरोध कर रहे थे. हालांकि ममता बनर्जी ने अपनी एक तस्वीर दिखाते हुए कहा, ये देखिए, ये मुझ पर हुआ अत्याचार है. मैं मरने वाली थी. कहा कि ये नाटक का मंच नहीं है. यहां आप मेरा और अपने संस्थान का अपमान कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया. हालांकि दावा किया कि प्रदर्शनकारी बंगाली हिंदू समुदाय से थे भाजपा ने इस घटना को बंगाल के लिए शर्मिंदगी करार देते हुए कहा, विदेश में रहने वाले बंगाली हिंदू भी ममता को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते हैं, उन्होंने बंगाल की विरासत को नष्ट कर दिया है. 

2060 तक भारत के सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर असहमत 

ऑक्सफोर्ड में एक चर्चा के दौरान सीएम ममता बनर्जी ने 2060 तक भारत के सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की भविष्यवाणी पर असहमति जताने को लेकर भाजपा ने उन पर हल्ला बोला है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमे ममता बनर्जी से पूछा गया है कि भारत पहले ही ब्रिटेन से आगे निकल चुका है, वर्तमान में ब्रिटेन छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, जबकि भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, लिखा कि जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. 2060 तक का अनुमान लगाया गया है कि यह दुनिया की पहली अर्थव्यवस्था होगी. इस सवाल के जवाब में ममता बनर्जी नेइससे असहमति जताई थी. इसे भी पढ़ें : म्यांमार-थाईलैंड">https://lagatar.in/earthquake-causes-massive-destruction-in-myanmar-thailand-high-rise-buildings-razed-to-the-ground-thousands-feared-dead/">म्यांमार-थाईलैंड

में भूकंप से भारी तबाही, ऊंची इमारतें जमींदोज, हजारों के मरने की आशंका
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp