हरमू हाउसिंग कॉलोनी में जलमीनार निर्माण का विरोध, स्थानीय निवासियों ने हरमू रोड किया जाम

Ranchi : हरमू हाउसिंग कॉलोनी में जलमीनार निर्माण को लेकर विरोध जारी है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने गुरुवार की दोपहर हरमू-बायपास रोड को जाम कर दिया. जिसकी वजह से सड़क में दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 18 मार्च को भी जलमीनार बनाने का विरोध हुआ था. आरोप है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव किया और सरकारी कार्य में बाधा डाला. हेहल अंचल निरीक्षक सुधीर कुमार जायसवाल की शिकायत पर अरगोड़ा थाना में इसको लेकर मामला दर्ज हुआ है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि सहजानंद चौक स्थित बच्चों के खेल मैदान में स्वास्थ्य केंद्र के लिए जगह छोड़ी गयी थी, लेकिन अब वहां जलमीनार का निर्माण किया जा रहा है, जिसका स्थानीय निवासियों ने विरोध किया है. निवासियों का कहना है कि यह क्षेत्र आवास बोर्ड द्वारा बसाया गया है, जहां करीब 5,000 से अधिक लोग रहते हैं. उनके लिए यही एक छोटा सा मैदान है, जहां उनके बच्चे खेलते हैं. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस मैदान को बचाया जाए और जलमीनार का निर्माण रोका जाये.
Leave a Comment