Bills after Bills are being passed in Parliament in the din. This is not the way to run the Parliament. PM doesn`t come to House. We are not allowed to raise any issue of national importance. It is the unfortunate killing of democracy: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/sVpziL1ReT
">https://t.co/sVpziL1ReT">pic.twitter.com/sVpziL1ReT
— ANI (@ANI) December">https://twitter.com/ANI/status/1470656569129910274?ref_src=twsrc%5Etfw">December
14, 2021
इसे भी पढ़ें : चार">https://lagatar.in/supreme-court-approves-char-dham-project-clears-the-way-to-increase-the-width-of-the-highway-ngos-demand-rejected/">चार#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/EmBpZ311Go">pic.twitter.com/EmBpZ311Go
Opposition MPs hold a march from Parliament to Vijay Chowk demanding to revoke the suspension of 12 Rajya Sabha MPs pic.twitter.com/EmBpZ311Go
— ANI (@ANI) December">https://twitter.com/ANI/status/1470654127621378049?ref_src=twsrc%5Etfw">December
14, 2021
धाम प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगी, हाईवे की चौड़ाई बढ़ाने का रास्ता साफ, NGO की मांग खारिज
लोकतंत्र को चलाने का यह कोई तरीका नहीं है
राहुल गांधी ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. प्रधानमंत्री मोदी सदन में नहीं आते हैं. लोकतंत्र को चलाने का यह कोई तरीका नहीं है. इस क्रम में विपक्ष ने शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित राज्यसभा के 12 सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए मार्च भी निकाला. विपक्षी नेता संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा से मार्च निकालकर विजय चौक तक गये. इसे भी पढ़ें : मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-police-raid-in-the-dance-bar-revealing-the-basement-17-girls-were-kept-hidden/">मुंबई: Dance bar में पुलिस की रेड, तिलस्मी तहखाने का खुलासा, 17 लड़कियां छुपा कर रखी गयी थी
संसद में विधेयक दर विधेयक पास हो रहे हैं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विजय चौक पर पत्रकारों से कहा कि यह (12 सांसदों का निलंबन) भारत की जनता की आवाज को कुचलने का प्रतीक है. उनकी आवाज दबा दी गयी है. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. हमें संसद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि हंगामे के बीच संसद में विधेयक दर विधेयक पास हो रहे हैं. यह संसद चलाने का तरीका नहीं है. पीएम सदन में नहीं आते हैं. हमें राष्ट्रीय महत्व के किसी भी मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं है. यह लोकतंत्र की हत्या है. बता दें कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सदन में कई विपक्षी नेताओं की बैठक में मार्च निकालने का फैसला किया था. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pm-narendra-modi-reached-banaras-railway-station-at-one-oclock-in-the-night-with-cm-yogi-inspected-met-passengers/">पीएममोदी सीएम योगी के साथ रात एक बजे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे, मुआयना किया, यात्रियों से मिले
Leave a Comment