Search

ओरमांझी: मस्जिद की छत की ढलाई के लिए हाजी अरशद अंसारी ने दिया 1 लाख रुपये का चंदा

Ormanjhi: ओरमांझी">https://lagatar.in/bilals-accused-in-the-ormanjhi-murder-case-presented-in-court/18498/">ओरमांझी

के डहू स्थित मस्जिद की छत की ढलाई का काम मो० सलीम अंसारी के नेतृत्व में मुकम्मल हो गया. मस्जिद के ढलाई की पहली कढ़ाई हाजी अरशद अंसारी ने डाली. उन्होंने पहली कड़ाही के लिए 1 लाख रुपए चंदा दिया. रविवार को आयोजित ढलाई कार्यक्रम में डहु, बरवे, चकला, इरबा, कमता, चुट्टू, डहु टोला, केदल, मेसरा, कुटे, कुच्चु, नेवरी दरदाग, चुटुपालु, मंदरो, मायापुर व आस-पास के लोगों ने  बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मस्जिद की ढलाई से पूर्व जलसे का आयोजन किया गया. जलसे में मस्जिद की अहमियत लोगों को बतायी गयी. इस मौके पर आमंत्रित अतिथि में इदारे सरिया, रामगढ़ के हजरत मौलाना हबीब आलम रिज्वी ने लोगों को बताया कि- मस्जिद अल्लाह का पाक घर है. जो इस दुनिया में अल्लाह का घर बनायेगा, अल्लाह ताला उसका घर जन्नत में तैयार करेगा. इसे भी पढ़ें: पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-flags-off-direct-rail-service-to-statue-of-unity-narrates-experience-of-narrow-gauge-train/18638/">पीएम

मोदी ने स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी के लिए सीधी रेल सेवा को हरी झंडी दिखायी, नैरो-गेज ट्रेन का अनुभव सुनाया

लोगों में दिखा श्रमदान के प्रति उत्साह

इस अवसर पर लोगों ने मस्जिद के ढलाई कार्यक्रम में श्रमदान के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी दिया. सलीम अंसारी ने बताया कि इससे पहले भी गांव वालों ने मस्जिद की ढलाई में श्रमदान किया है. इस बार तो गांव के सभी नौजवान, बच्चे और बूढ़ों में भी श्रमदान के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था. मस्जिद के नमाजियों को साफ-सफाई व सुरक्षा का दायित्व दिया है.

अमन, चैन व मोहब्बत का पैगाम देती है मस्जिद

मस्जिद अमन, चैन व मोहब्बत का पैगाम देती है. यहां से लोग अच्छी बातें सीखते हैं, और आपस में सद्भाव की डोर को मजबूत बनाते है. मस्जिद से लोगों का बेहतर चरित्र निर्माण भी होता है. इस अवसर पर मुख्य रूप से मस्जिद में इमाम, खतीब हजरत कारी अबरुद्दीन, हजरत कारी सिराजुद्दीन, हजरत अमजद, हजरत शफीक रिज्वी, हाजी अरशद अंसारी, आशिक अंसारी, सेक्रेटरी मुनसाद, नसीम अंसारी, सामी अंसारी, शहबाज अंसारी, ताहिर आलम, साकिब सहित गांव के अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: बुढ़मू">https://lagatar.in/suicide-case-in-budhmu-police-station-jawans-brothers-charge-devesh-is-murdered-i-know-the-name-of-the-killer/18627/">बुढ़मू

थाना में आत्महत्या मामला: जवान के भाई का आरोप – देवेश की हुई है हत्या, जानता हूं हत्यारे का नाम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp