Lohardaga: ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष सह कांग्रेसी नेता मंजूर अहमद अंसारी, विधानसभा प्रवेक्षक खुर्शीद हसन रूमी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रोशन लाल भाटिया, कुड़ू प्रखंड के उपप्रमुख सह कांग्रेसी नेता ऐनुल अंसारी, रौनक इकबाल ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव के पक्ष में जनसंपर्क अभियाना चलाया. इन्होंने मतदाताओं से बढ़-चढ़कर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव के पक्ष में वोट देने की अपील की. मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा सीट से डॉ रामेश्वर उरांव की बड़ी जीत को देखते हुए और बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी घबरा गए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 13 नवंबर को लोहरदगा की जनता अपने विकासशील पुरूष इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव को अपना बढ़ चढ़कर समर्थन देने का कार्य कर दिखाएंगे. खुर्शीद हसन रूमी ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव अपने कार्यकाल में विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में काफी अहम भूमिका निभाने का कार्य कर दिखाये हैं. निश्चित रूप से यहां की जनता विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर से डॉ रामेश्वर उरांव को अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रोशन लाल भाटिया ने कहा कि डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा की जनता के दिलों में अपने बेहतर कार्यों के बदौलत राज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन के पास लोहरदगा की जनता को देने के लिए सिर्फ और सिर्फ आश्वासन रह गया है. इनके पास यहां की सीधे-साधे जनता को बरगलाकर वोट बटोरने की मंशा को जनता मूंहतोड़ जवाब देने का कार्य कर दिखाएंगे. भाटिया ने कहा कि डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा विधायक के तौर पर क्षेत्र में सभी समाज को एकसूत्र में बांधने और विकास योजनाओं को गांव-गांव पहुंचाने का काम कर दिखाया है. यहां की जनता डॉ रामेश्वर उरांव को फिर से अपना समर्थन देकर विधानसभा भेजने का कार्य कर दिखाएगी. इधर अपने चुनावी दौरा के क्रम में किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह समेत अन्य गांवों और पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर यूपीए गठबंधन प्रत्याशी डॉ रामेश्वर उरांव के पक्ष में आगामी 13 नवंबर को मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इस अवसर हाजी सिकंदर साहब, रौनक इकबाल, कुडू उपप्रमुख सह कांग्रेसी नेता ऐनुल अंसारी, सवारत अंसारी, पंचायत अध्यक्ष नसीम अंसारी, हनान अंसारी संजू तूरी, सनीफ अंसारी, जन्नतुल्लाह अंसारी, अमीरूउल्लाह अंसारी, रूस्तम रोशन, सफीक अंसारी, हाशिम अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी, मनोवर अंसारी, ताज मोहम्मद, शकीम अंसारी, हसन साह आदि कांग्रेसी शामिल थे. इसे भी पढ़ें - अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-attacked-yogi-adityanath-said-the-countdown-of-those-who-did-the-encounter-has-started/">अखिलेश
ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला, कहा, एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है [wpse_comments_template]

डॉ रामेश्वर उरांव को मिल रहा है जनता का अपार समर्थनः मंजूर
