Search

बेगूसराय: आर्केस्ट्रा डांसर की गला रेत कर हत्या

Begusarai: बदमाशों ने एक आर्केस्ट्रा डांसर की गला रेत कर हत्या कर दी. बदमाशों ने मृतक के शव को हुसैना दियारा नकटा बहियार में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए. घटना बलिया थाना क्षेत्र में की है. मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल वार्ड-एक के निवासी राजेश कुमार उर्फ डिंपल के रुप में हुई है. मृतक आर्केस्ट्रा में लड़की की वेशभूषा में बतौर डांसर का काम करता था. सूचना मिलने पर पुलसि पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि राजेश किन्नरों के साथ भी बतौर नर्तकी बनकर डांस करने जाता था. मृतक के पिता ने बताया कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के तरवन्ना के रहने वाले ऑर्केस्ट्रा संचालक प्रिंस कुमार ने राजेश को कार्यक्रम में नाचने के लिए बुलाया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई. बाद में गला रेतकर हत्या कर दिया. मृतक का एक फेसबुक पेज भी है, जो काजल कुमारी के नाम से चलाता था. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - ईशा">https://lagatar.in/isha-foundation-case-supreme-court-stays-madras-high-courts-investigation-order-transfers-the-case-to-itself/">ईशा

फाउंडेशन केस : मद्रास हाई कोर्ट के जांच आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, मामला अपने पास ट्रांसफर किया
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp