Khan Yunis : इजराइल के रक्षामंत्री द्वारा सैनिकों को गाजा को भीतर से देखने यानी व्यापक स्तर पर जमीनी हमले के लिए तैयार होने के आदेश दिये जाने बीच गुरुवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले जारी रहे. इजराइली वायु सेना ने गाजा पट्टी के दक्षिणी भाग पर हमले किये, जहां फलस्तीनियों को शरण लेने के लिए कहा गया था. हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आयी है कि जमीनी स्तर हमला कब शुरू होगा. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘We cannot say for certain what these missiles and drones were targeting’: The Pentagon said that a US Navy warship intercepted three cruise missiles and several drones launched by the Iran-aligned Houthi movement from Yemen, possibly aimed at Israel https://t.co/3kcYzf9OAR pic.twitter.com/Ou56AX9lGb
— Reuters (@Reuters) October 20, 2023
LIVE: Biden gives prime-time address after Israel visit https://t.co/BDJX2rkGTg
— Reuters (@Reuters) October 20, 2023
Israel has been bombarding Gaza following Hamas’ attack, reducing entire areas to rubble. But what is the endgame? Sources have told @Reuters that they see no obvious sign of an exit strategy for Israel https://t.co/FJM9zeNMAh pic.twitter.com/8PBdiE6bmP
— Reuters (@Reuters) October 19, 2023
खबर है कि गाजा में अधिकारी मिस्र से आ रही आवश्यक मानवीय सहायता का प्रबंधन कर रहे हैं. गाजा के अस्पताल में घट रही चिकित्सा आपूर्ति और जनरेटरों के लिए ईंधन के इंतजाम की कोशिश कर रहे हैं. बात यहां तक पहुंच गयी है कि चिकित्सक अंधकार में डूबे वार्डों में मोबाइल की रोशनी में सर्जरी करने को विवश हैं. एनेस्थीसिया से लेकर अन्य आवश्यक दवाओं के अभाव में संक्रमित घावों के इलाज के लिए सिरके (विनेगर) का इस्तेमाल हो रहा है.
गाजा पट्टी में निर्दोष फलस्तीनियों को दुनिया नजरअंदाज नहीं कर सकती
राष्ट्रपति जो बाइडन ने युद्ध के बीच इजराइल की सुरक्षा के लिए अटूट समर्थन का वादा करते हुए कहा कि घिरे हुए गाजा पट्टी में निर्दोष फलस्तीनियों को दुनिया नजरअंदाज नहीं कर सकती. बता दें कि इजराइल की यात्रा से वाशिंगटन लौटने के कुछ घंटों बाद बाइडन ने गुरुवार रात ओवल कार्यालय से एक संदेश प्रसारित किया. अपने संबोधन में आम फलस्तीनी नागरिकों और गाजा को नियंत्रित करने वाले आतंकवादी समूह हमास के बीच अंतर बताया. उन्होंने गाजा में मौजूदा युद्ध को यूक्रेन पर रूसी हमले से तुलना करते हुए कहा कि हमास और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों लोकतंत्र को पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं.
इराक और सीरिया में अमेरिकी शिविरों पर ड्रोन हमले किये जा रहे हैं
बाइडन ने कहा कि वह इजराइल और यूक्रेन दोनों को आपातकालीन सैन्य सहायता प्रदान करने के लिए शुक्रवार को संसद में तत्काल बजट अनुरोध भेजने की तैयारी कर रहे हैं. जान लें कि पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के साथ इस क्षेत्र में अमेरिकी सेना को बढ़ रहे खतरों का सामना करना पड़ रहा है. खबर आयी कि अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने गुरुवार को इजराइल की ओर जा रही मिसाइलों को मार गिराया.
उधर इराक और सीरिया में अमेरिकी शिविरों पर बार-बार ड्रोन हमले किये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार उत्तरी लाल सागर में अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत यूएसएस कार्नी ने यमन में हूती बलों द्वारा दागी गयी तीन मिसाइलें और कई ड्रोन नष्ट कर दिये.
गाजा अस्पताल में 100 -300 लोगों की मौत का अनुमान
पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने संवाददाताओं से कहा कि मिसाइलें संभावित रूप से इजराइल की ओर जा रही थीं. लेकिन इस बात का आकलन अभी नहीं हुआ है वे किसे निशाना बनाने जा रही थीं. एक अमेरिकी खुफिया आकलन में इस सप्ताह गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट में 100 से 300 लोगों की मौत का अनुमान लगाया गया है. यह अवर्गीकृत रिपोर्ट अमेरिकी सदन को सौंपी गयी है. एसोसिएटेड प्रेस (एपी) द्वारा देखी गयी रिपोर्ट में अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या जीवन की आश्चर्यजनक क्षति को दर्शाती है.
इजराइली हमले से अल-अहली अस्पताल में विस्फोट नहीं हुआ
इसमें कहा गया है कि खुफिया अधिकारी अभी भी साक्ष्यों का आकलन कर रहे हैं जिससे हताहतों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है. बाइडन और अन्य अमेरिकी अधिकारी पहले ही कह चुके हैं कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के अनुसार, इजराइली हमले से अल-अहली अस्पताल में विस्फोट नहीं हुआ था जिसकी पुष्टि गुरुवार को आये निष्कर्षों से हुई. गाजा सीमा पर मौजूद इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सुरक्षा बलों से अंदर घुसने के लिए संगठित होकर तैयार रहने को कहा.
गाजा को अब तक बाहर से देखा है, अब भीतर से देखेंगे
उन्होंने कहा, जिन्होंने गाजा को अब तक बाहर से देखा है वे इसे अब भीतर से देखेंगे. इसमें एक सप्ताह, एक महीना, दो महीना, जितना भी समय लगे, हमें उन्हें नष्ट करना है. इजराइल की मिस्र से भोजन, पानी और दवाइयां भेजे जाने पर सहमति जताने के बाद, क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध में पहली बार ढील देखने को मिली. गाजा के कई निवासी दिन में एक बार भोजन कर रहे हैं और दूषित जल पी रहे हैं.
इजराइल और मिस्र के बीच अभी भी अस्पतालों को ईंधन भेजने पर बातचीत चल रही है. इजरायली सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने कहा कि हमास ने संयुक्त राष्ट्र सुविधाओं से ईधन चुराया है और इजरायल आश्वासन चाहता है कि ईंधन पहुंचने के बाद ऐसा नहीं होगा.
अधिकतर अस्पतालों में बिजली नहीं है
गाजा के लिए सहायता की पहली खेप शुक्रवार को पहुंचने की उम्मीद है. दक्षिणी शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल के डॉ. मोहम्मद कंदील ने कहा कि राफा में मिस्र-गाजा सीमा बंद होने से गाजा के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में पहले से ही गंभीर स्थिति और भी खराब हो गयी है. अधिकतर अस्पतालों में बिजली नहीं है और चिकित्सा कर्मचारी रोशनी के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खान यूनिस में एक आवासीय इमारत पर हुए हमले के बाद कम से कम 80 घायल नागरिकों और 12 मृत लोगों को अस्पताल लाया गया.
203 बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया
कंदील ने कहा कि चिकित्सकों के पास दो लोगों को मरने के लिए छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था क्योंकि वहां वेंटिलेटर ही नहीं थे. उन्होंने कहा,अगर ऐसा होता रहा तो हम और अधिक जिंदगियां नहीं बचा सकते. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में 3,785 लोग मारे गये हैं, जिनमें अधिकतर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग हैं.
अधिकारियों ने कहा कि लगभग 12,500 लोग घायल हुए हैं और अनुमान है कि अन्य 1,300 लोग मलबे में दबे हुए हैं. इजराइल में 1,400 से अधिक लोग मारे गये हैं. इनमें से ज्यादातर लोग हमास के घातक हमले के दौरान मारे गये नागरिक हैं. वहीं, अन्य 200 लोगों का अपहरण कर लिया गया है. इजराइली सेना ने गुरुवार को कहा कि उसने 203 बंधकों के परिवारों को सूचित कर दिया है.