Search

झारखंड सरकार का आदेश: कोरोना संक्रमितों के लिए अब निजी हॉस्पिटल्स में 50 फीसदी बेड होगा रिजर्व

Ranchi : राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार">https://english.lagatar.in/">लगातार

हो रहे इजाफा को देख सरकार हर संभव कदम उठा रही है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने फैसला किया है कि राज्य के सभी निजी हॉस्पिटलों में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 50 प्रतिशत बेड रिजर्व रखा जाए. विभागीय सचिव के.के.सोन ने इस बाबत सभी डीसी को पत्र लिखा है. पत्र में सचिव ने कहा कि राज्य में कोविड संक्रमित मरीजों की लगातार">https://english.lagatar.in/">लगातार

बढ़ती संख्या के मद्देनजर कोविड-19 मरीजों का समय इलाज किया जाना महत्वपूर्ण है.

7 अप्रैल को स्वास्थ्य सचिव लिखी थी डीसी को चिट्ठी


साथ ही कोरोना से बचाव व रोकथाम के प्रयासों के लिए राज्य में स्थित सभी निजी हॉस्पिटलों को अपने कुल बेड क्षमता का 50 प्रतिशत रिजर्व करना जरूरी है. उक्त आदेश का सभी निजी हॉस्पिटल अपनी प्राथमिकता में रख पालन करना सुनिश्चित करेंगे. बता दें कि इससे पहले 7 अप्रैल को स्वास्थ्य सचिव ने सभी डीसी को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी निजी हॉस्पिटल अपने बेड की कुल क्षमता का 10 से 25 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व रखें. आईसीयू में भी ऐसा ही प्रबंधन करने के लिए उन्होंने आदेश जारी किया था. साथ ही निर्देश दिया गया है कि कोरोना का इलाज पर लगने वाला खर्च सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक हो.

Follow us on WhatsApp