Ranchi: रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा रांची एसएसपी की अनुशंसा पर कार्रवाई करते हुए रांची के 6 अपराधियों को जिला बदर और 6 अपराधियों को हर दिन थाने में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया गया है.
अपराधी जिन्हें जिला बदर किया गया
1. अरविंद कुमार
2. सूरज करमाली
3. शाहनवाज अली उर्फ कांजा गद्दी
4. मोजिब अली
5. लव कुश शर्मा उर्फ अभिषेक प्रियदर्शी
6. अफसर अंसारी
थाने में हाजिरी लगाने वाले अपराधियों के नाम
1. सद्दाम अंसारी
2. बाबूलाल महतो
3. मोबिन अंसारी
4. फैयाज अंसारी
5. बबलू करमाली
6. इम्तियाज अंसारी
इसे भी पढ़ें – चांडिल : गरज के साथ हुई झमाझम बारिश, तापमान गिरा
[wpse_comments_template]