के तीसरे तल्ले से युवक ने लगायी छलांग, इलाज के दौरान मौत
सेवा सदन को 15 दिन में तोड़ने का आदेश, 5.25 लाख का जुर्माना भी, नगर आयुक्त का आदेश- नये मरीजों को भर्ती न करें
Ranchi : शहर के बीचो-बीच स्थित प्रतिष्ठित सेवा सदन अस्पताल को लेकर रांची नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है. नगर आयुक्त मुकेश कुमार की कोर्ट ने फैसला लिया है कि प्रतिष्ठित अस्पताल को अगले 15 दिनों में तोड़ा जायेगा. यह निर्देश इस कारण लिया गया है, क्योंकि नगर आयुक्त कोर्ट के आदेश के बाद भी सेवा सदन अपना नक्शा नगर निगम को पेश नहीं कर पाया है. इसके साथ ही नगर निगम ने अस्पताल पर 5.25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसे भी पढ़ें- रिम्स">https://lagatar.in/the-young-man-jumped-from-the-third-floor-of-rims-died-during-treatment/123481/">रिम्स
के तीसरे तल्ले से युवक ने लगायी छलांग, इलाज के दौरान मौत
के तीसरे तल्ले से युवक ने लगायी छलांग, इलाज के दौरान मौत

Leave a Comment