Search

राज्य के सभी आवासीय विद्यालय और छात्रावास बंद करने का आदेश

Ranchi :  राज्य सरकार ने राज्य के सभी आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों को अगले आदेश तक बंद करने का  आदेश जारी किया है. एससी/एसटी एवं  पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने सोमवार को आदेश पत्र जारी करते हुए कहा है कि अगले आदेश तक सभी आवासीय विद्यालय और छात्रावास बंद रहेंगे.

क्लास ऑनलाइन चलाने की व्यवस्था हो

विभाग ने कहा है कि ऑनलाइन माध्यम से सभी कक्षाओं का पठन-पाठन कार्य किया जाए. इसके साथ ही आवासीय विद्यालय के शिक्षकों को ऑनलाइन क्लास चलाने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. आवासीय विद्यालय बंद रहने की अवधि में विद्यालय और छात्रावासों की संपत्तियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने को कहा है. राज्य में एससी/एसटी अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्गों के लिए कई विद्यालय संचालित हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp