Dhanbad: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में मेडिकल ऑक्सीजन की खबत बढ़ गई है. लिहाजा इसकी आवश्यकता को देखते हुए धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने जिले की तीन औद्योगिक इकाइयों को उनके पास उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर सदर अस्पताल को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में वायरस की मारक क्षमता और लोगों के उपचार के क्रम में निर्बाध लिक्विड ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराना आवश्यक है.
उन्होंने कहा की जिले में भारी मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर का उपयोग विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में किया जा रहा है. जबकि डेडीकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर एवं अस्पतालों में गंभीर मरीजों को बचाने के लिए आवश्यक है कि उन्हें निर्वाध ऑक्सीजन मिलता रहे. लिहाजा किसी बड़े जनहानि से बचाने के लिए जिला स्तर पर सभी संसाधनों का समय पर उपयोग जरुरी है. इसलिए ब्लू फ्लेम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड निरसा, अनूप मेल्येबल्स प्राइवेट लिमिटेड गोविंदपुर तथा हिंदुस्तान मेल्येबल्स एंड फॉरजिंग प्राइवेट लिमिटेड जलान नगर भूली के प्रबंधकों को उनके पास उपलब्ध सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को 25 अप्रैल 2021 की शाम 5 बजे तक सदर अस्पताल को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है.

Leave a Comment