Search

केंद्र प्रायोजित योजनाओं के SNA में पड़े 2425.41 करोड़ RBI के खाते में जमा करने का आदेश

Ranchi :  वित्त विभाग ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं (CSS) का SNA में पड़े 2425.41 करोड़ रुपये की राशि को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) स्थित खाते में जमा करने का आदेश दिया है. ऐसा केंद्र प्रायोजित योजनाओं के फंडिंग के लिए SNA-SPARSH प्रणाली लागू किये जाने की वजह से किया गया है. यह नयी प्रणाली 1 नवंबर 2025 से प्रभावी हो गयी है. इससे पहले तक केंद्र प्रायोजित योजनाओं की फंडिंग के लिए SNA का इस्तेमाल किया जाता था.

 

केंद्र सरकार ने SNA-SPARSH प्रणाली को पूरे देश में केंद्र प्रायोजित 29 योजनाओं के फंडिंग के लिए लागू किया है. इस प्रणाली को लागू करते वक्त केंद्र सरकार ने यह केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए SNA में जमा वैसी राशि जिसे अब तक खर्च नहीं किया गया हो उसे केंद्र व राज्य के Consolidated Fund में जमा करने का निर्देश दिया था. 

 

इस निर्देश के आलोक में राज्य सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए SNA में पड़ी वैसी राशि, जिसे अब तक खर्च नहीं किया गया का लेखा-जोखा तैयार किया. इसमें यह पाया गया कि SNA में 2425.41 करोड़ रुपये की राशि है, जिसे अब तक खर्च नहीं किया जा सका है. इसका आकलन करने के बाद वित्त विभाग ने केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में SNA में पड़ी इस राशि को RBI स्थित खाते में जमा करने का आदेश दिया है.

 

केंद्र सरकार अब केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए SNA-SPARSH के माध्यम से राज्यों को पैसा देगी. इस नयी प्रणाली से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के खर्च की जाने वाली राशि का अनुरोध संबंधित योजनाओं को चलाने वाले विभाग द्वारा किया जायेगा. इसके बाद केंद्र सरकार इस नयी प्रणाली के माध्यम से राज्य सरकार को पैसा विमुक्त करेगी.

 

इससे पहले चल रही SNA प्रणाली के तहत केंद्र सरकार केंद्र प्रायोजित योजाओं के लिए अपने हिस्से की राशि भेज देती थी. इसे राज्य सरकार निकालकर खर्च करती थी और इसमें राज्यांश को शामिल करती थी. लेकिन काफी समय तक केंद्र प्रायोजित योजनाओं की राशि SNA में पड़ी रहती थी. केंद्र प्रायोजित योजनाओं की राशि खर्च करने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता था.

 

इससे केंद्र सरकार को राज्य सरकार द्वारा केंद्र प्रायोजित योजनाओं की राशि को दूसरे मद में इस्तेमाल करने की आशंका हुई. इसके बाद SNA-SPARSH प्रणाली को विकसित कर लागू किया गया. इस प्रणाली के तहत राज्य द्वारा योजनाओं के लिए आवश्यक राशि की मांग करने पर उतनी राशि विमुक्त की जायेगी. इससे केंद्र प्रायोजित योजनाओं की राशि RBI स्थित खाते में Consolidated Fund जमा रहेगा. साथ ही बेहतर वित्तीय प्रबंधन होगा.

 

 SNA में जमा राशि का उदाहरण, जिसे RBI के खाते में जमा करना है
 

विभाग राशि (करोड़ में)
कृषि, पशुपालन,सहकारिता 33.88
खाद्य आपूर्ति 0.39
वन पर्यावरण 1.52
स्वास्थ्य परिवार कल्याण 21.26
उच्च शिक्षा 24.43
गृह कारा 14.35
भवन निर्माण 1.33
पेयजल स्वच्छता 369.09
नगर विकास 605.07
श्रम नियोजन 7.93
ग्रामीण कार्य 104.69
ग्रामीण विकास 24.11
कल्याण 336.96

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp