Jamshedpur : दक्षिण पूर्व रेलवे की नई महाप्रबंधक (जीएम) अर्चना जोशी ने सोमवार को सभी विभागों के प्रधान के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. इसमें चक्रधरपुर, आद्रा, खड़गपुर और रांची के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. बैठक में जीएम ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित और रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित माल लदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं. यात्रियों और कर्मचारियों की शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर ध्यान दें और उनका निर्धारित समय-सीमा के अंदर हल निकालें. संसाधनों के अधिकतम इस्तेमाल और नई लाइन, दोहरी लाइन, विद्युतीकरण आदि जटिल बुनियादी परियोजनाओं पर करीब से नजर रखें. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को राजस्व में बढ़ोतरी के लिए सर्वांगीण प्रयास, गैर किराया राजस्व स्रोतों के सृजन पर भी जोर दिया.
सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी एक-दूसरे का सम्मान करें : अर्चना जोशी
महाप्रबंधक ने कहा कि सभी सामूहिक रूप से कार्य करें. सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी एक- दूसरे का सम्मान करें. उन्होंने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष रूप से सुरक्षा के मद्देनजर नियमित जांच अभियान चलाने को कहा. बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने दैनिक आधार पर स्टेशन परिसरों, कार्यालयों, रेलवे प्रतिष्ठानों आदि की स्वच्छता की निगरानी रखने की भी सलाह दी. कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए रेल कर्मियों के टीकाकरण, ट्रेनों की सैनिटाइजेशन, स्टेशन परिसरों में शारीरिक दूरी बरकरार रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा.