Ranchi : गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद उसका खास गुर्गा आकाश राय उर्फ मोनी राय को रामगढ़ कोर्ट ने कड़ी सुरक्षा के बीच सिमडेगा जेल से मधुपुर जेल ट्रांसफर करने का आदेश दिया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि आरोपी आकाश कुमार रॉय उर्फ मोनू रॉय को सिमडेगा उप-जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय में पेश किया गया. आरोपी ने सिमडेगा जेल से मधुपुर जेल ट्रांसफर किये जाने के दौरान अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की और न्यायालय से सुरक्षा की गुहार लगाई.
आकाश राय उर्फ मोनी राय के मौखिक निवेदन और मामले के अभिलेख को देखने के बाद कोर्ट ने सिमडेगा उप-कारागार के अधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए उक्त अभियुक्त के स्थानांतरण के दौरान उसे उच्च सुरक्षा प्रदान की जाये.
बता दें कि अभियुक्त को सिमडेगा जेल से मधुपुर उप-कारागार मधुपुर में स्थानांतरित करने की अनुमति दी गयी थी, लेकिन आज तक अभियुक्त सिमडेगा जेल में ही है.