Lohardaga: शहरी क्षेत्र अंतर्गत विक्टोरिया बड़ा तालाब के समीप जेंडर पर आधारित एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया. उक्त कार्यक्रम में जिले की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा शामिल हुईं. इस बीच मौके पर मौजूद महिलाओं और युवतियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपने साथ होने वाली प्रताड़ना या फिर किसी प्रकार की समस्यायों को निःसंकोच होकर पुलिस प्रशासन के समक्ष रखें. निश्चित रूप से त्वरित कार्रवाई किया जाएगा.
एसडीपीओ ने कहा कि आप अपने हक अधिकार को लेकर एकजुटता दिखाते हुए आगे बढ़ें और हर चुनौतियों का सामना करें. पुलिस प्रशासन आपके साथ हमेशा खड़ा है. कहा कि आज भी लोगों में जेंडर को लेकर भेद-भाव कहीं-कहीं है. उसे दूर करने में हम सभी को आगे आने की जरूरत है. एसडीपीओ कहा कि पुलिस प्रशासन महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें उनका शत-प्रतिशत हक अधिकार दिलाने के लिए हमेशा सकारात्मक भूमिका निभाने का कार्य करते आ रही है. कहा कि आप बेझिझक होकर पुलिस के समक्ष अपनी परेशानियों को रखें ताकि शीघ्र कार्रवाई किया जा सके.
केरकेट्टा ने आगे अपने संबोधन में कहा कि लोहरदगा पुलिस महिलाओं की रक्षा के लिए हर वक्त तत्पर है. साथ ही जिले में अनेकों सामाजिक संगठन संचालित हैं, जो महिलाओं के हित में काफी सकारात्मक और बेहतर कार्य कर रही है. आप उनके साथ जुड़कर भी अपनी परेशानियों को रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि आप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें ताकि आपके साथ किसी भी तरह की समस्या को लेकर लड़ने की इच्छाशक्ति का निर्माण हो सके. मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश हाईकोर्ट का बांग्लादेश में इस्कॉन की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने से इनकार
[wpse_comments_template]