संगठन प्रभारी ने की धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यों की सराहना

Dhanbad : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के महासचिव सह संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल से मंगलवार को रांची में मुलाकात की. उन्होंने धनबाद जिले में चल रहे जन जागरण अभियान की विस्तृत जानकारी दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी जन जागरण कार्यक्रम के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड, पंचायत एवं वार्डों में केंद्र सरकार की विफलता, कमरतोड़ महंगाई एवं उनकी गलत नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. 31 दिसंबर तक यह अभियान चलेगा. महासचिव ने जिला सचिव के कार्यो की सराहना की है. मौके पर एआईसीसी सदस्य मदन महतो, ओबीसी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव,जिला कोषाध्यक्ष रमेश जिंदल मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment