व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया
अरिन्दम मोदक ने द्वारा एमपीएलएडीएस की संशोधित मार्गदर्शिका एवं फंड फ़्लो की संशोधित प्रक्रिया के संबंध में राज्य के सभी जिलों के नोडल पदाधिकारियों, कार्यकारी एजेंसियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों को अवगत कराया. राजेश सिंह एमपीएलएडीएस का संबंधित लोकसभा क्षेत्र के विकास के महत्व के संबंध में प्रकाश डाला तथा प्रतिभागियों को योजना में हुए संशोधन तथा निधि प्रवाह की संशोधित प्रक्रिया की गहन जानकारी कार्यशाला में प्राप्त करने का सुझाव दिया. कार्यशाला में भारतीय स्टेट बैंक तथा टीसीएस के प्रशिक्षकों ने फंड फ़्लो का एमपीएलएडीएस-इ-साक्षी पोर्टल पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया. कार्यशाला में मुख्य रूप से चतरा, गढ़वा, कोडरमा, रामगढ़ के निदेशक, डीआरडीए तथा देवघर, रांची के जिला योजना पदाधिकारी तथा राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के राकेश कुमार, रोहित सिंह, मुकेश कुमार, रवि शंकर, ठाकुर गौरी शंकर शर्मा तथा कोर फैकल्टी राजीव रंजन एवं अनिल यादव ने संशोधित प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें – हिंदी">https://lagatar.in/hindi-included-among-ten-powerful-languages-dr-prashant/">हिंदीदस शक्तिशाली भाषाओं में शामिल : डॉ प्रशांत [wpse_comments_template]
Leave a Comment