Ranchi: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा है कि नए प्रदेश प्रभारी के राजू के मार्गदर्शन में संगठन और मजबूत होगा. उनका झारखंड से पुराना जुड़ाव रहा है. प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भी आलाकमान के इस निर्णय़ का स्वागत किया है.
बताते चलें कि सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा और खाद्य सुरक्षा बिल का ड्राफ्ट तैयार करने में के राजू की अहम भूमिका रही है.
वे आंध्र प्रदेश के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने साल 2013 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वह राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश के नेल्लोर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें – रांची का धुर्वा डैम: पर्यटन स्थल या सुसाइडल प्वाइंट? पुलिस ने बढ़ायी सुरक्षा व्यवस्था