alt="" width="217" height="300" />
सचिव पद के लिए योग्य एवं कर्मठ उम्मीदवार माने जा रहे हैं
हजारीबाग क्षेत्र से CMOAI के सचिव पद के उम्मीदवार के रूप में श्री दुबे कुमार पटेल सचिव पद के लिए खड़े हुए हैं. श्री दुबे कुमार पटेल पूर्व में CMOAI के किसी भी पद में नहीं रहते हुए भी विभिन्न परियोजनाओं के पदाधिकारियों की समस्याओं का निराकरण करने में बढ़–चढ़ कर हिस्सा ले चुके हैं. दुबे कुमार पटेल वर्तमान में केदला भूगर्भ परियोजना में कार्मिक प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं, जो हजारीबाग क्षेत्र के CMOAI के सचिव पद के लिए योग्य एवं कर्मठ उम्मीदवार माने जा रहे हैं. दुबे कुमार पटेल ने कहा है कि अगर सचिव पद के लिए मेरी जीत होती है तो इस क्षेत्र के अधिकारियों की समस्याओं का निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहुंगा. श्री पटेल काफी विनम्र और सुगम पहुंच वाले व्यक्ति हैं तथा अधिकारियों के समर्थन में हमेशा खड़े रहते हैं. इनके सचिव पद पर चयन होने से हजारीबाग क्षेत्र के संगठन को मजबूती मिलेगी. इसे भी पढ़ें–हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-mass-dharna-of-cook-union-union-on-24/">हजारीबाग:रसोईया संयोजिका संघ का सामूहिक धरना 24 को [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment