Search

समाज के विकास के लिए सांगठनिक मजबूती जरूरी है : जायसवाल समाज

Chainpur (Palamu): चैनपुर के शाहपुर स्थित एसएलए स्कूल में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसका आयोजन जायसवाल समाज की ओर से किया गया. इस अवसर पर पर्यावरणविद सह समाजसेवी कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि होली सामाजिक सौहार्दता का संदेश देता है. इसमें सारे गीले शिकवे दूर हो जाते हैं. साथ ही परस्पर समरसता का विकास होता है. उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए सांगठनिक मजबूती जरूरी है. जायसवाल समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र जायसवाल ने कहा कि समाज को निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रखने के लिए एकजुटता जरूरी है. इसे भी पढ़ें-   शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mp-sanjay-raut-said-pm-modi-has-become-the-campaigner-of-the-kashmir-files-film/">शिवसेना

सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गये हैं…   

बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दें

अध्यक्ष ने कहा कि समग्र विकास के लिए संगठित होकर समाज को शिक्षित व जागरूक करें. कहा कि अंधविश्वास व कुरीतियों को हटाएं व बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दें. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत की प्रस्तुति दी. होली गीतों पर लोग झूमते नजर आए. उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन पप्पू जायसवाल ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में उपाध्यक्ष सुरेश जायसवाल, धीरज जायसवाल, पप्पू जायसवाल, सत्यजीत जायसवाल, सोनू जायसवाल, विश्वजीत जायसवाल, विनय जायसवाल, सत्यनारायण प्रसाद, त्रिपुरारी प्रसाद, नीरज प्रसाद और जितेंद्र ने सक्रिय भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें-  मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरी

में Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp