सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गये हैं…
बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दें
अध्यक्ष ने कहा कि समग्र विकास के लिए संगठित होकर समाज को शिक्षित व जागरूक करें. कहा कि अंधविश्वास व कुरीतियों को हटाएं व बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा दें. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत की प्रस्तुति दी. होली गीतों पर लोग झूमते नजर आए. उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन पप्पू जायसवाल ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में उपाध्यक्ष सुरेश जायसवाल, धीरज जायसवाल, पप्पू जायसवाल, सत्यजीत जायसवाल, सोनू जायसवाल, विश्वजीत जायसवाल, विनय जायसवाल, सत्यनारायण प्रसाद, त्रिपुरारी प्रसाद, नीरज प्रसाद और जितेंद्र ने सक्रिय भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें- मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरीमें Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है [wpse_comments_template]

Leave a Comment