Ranchi: महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि पर झारखंड पुलिस मुख्यालय में रविवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. डीजीपी के निर्देश पर इस ब्लड डोनेशन कैंप में झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इनके द्वारा राष्ट्रपिता की 74वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कुल 74 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया. इसे भी पढ़ें-
33">https://lagatar.in/33-korwathe-ration-card-was-deleted-by-telling-the-primitive-tribe-families-to-be-dead-ration-not-received-for-15-months/">33
कोरवा आदिम जनजाति परिवारों को मृत बताकर राशन कार्ड कर दिया डिलीट, 15 महीने से नहीं मिला राशन इन्होंने ने किया ब्लड डोनेशन
इस ब्लड डोनेशन कैंप में एडीजी संजय आनंद राव लाटकर, आईजी अखिलेश झा, एसपी प्रशांत आनंद, सहित झारखंड जगुआर के द्वारा 36 यूनिट और एटीएस के द्वारा- 15 यूनिट, जैप-2 के द्वारा- 10 युनिट, जैप-1 के द्वारा- 8 यूनिट और विशेष शाखा, झारखंड के द्वारा- 2 यूनिट रक्तदान किया गया. इसे भी पढ़ें-
सिंहभूम">https://lagatar.in/singhbhum-chamber-of-commerce-and-industries-writes-to-cm-to-destroy-fake-sim-cards/">सिंहभूम
चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने नकली सिम कार्डों को नष्ट करने के लिए सीएम को लिखा पत्र पूर्व में भी पुलिस ने किया है रक्तदान
इससे पूर्व भी रक्तदान को सबसे बड़ा दान मानते हुए झारखंड पुलिस के पदाधिकारी समय-समय पर रक्तदान करते रहे हैं. इस रक्तदान शिविर के आयोजन में आईजी अभियान अमोल वेनुकान्त होमकर, डीआईजी अनूप बिरथरे और रिम्स अस्पताल रांची की ब्लड बैंक और सदर अस्पताल, रांची के चिकित्सकों का सराहनीय योगदान रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment