Search

तेनुघाट जेल में कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन, बंदियों को मिली जानकारी

Bermo: तेनुघाट जेल में कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव मुख्य रूप से मौजूद थे.

मुख्य उद्देश्य आप को जागरूक करना है

एसीजेएम विशाल गौरव ने बंदियों को कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आप को जागरूक करना है. आजादी के 75वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. आप इस बंदी गृह में रहकर यह जरूर मंथन करें कि बाहर निकल कर आप कोई ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे आपको फिर से जेल जाने की जरूरत पड़े. सरकार के द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. उसकी जानकारी रखकर उसका लाभ जरूर उठाएं. बताया कि पिता की संपत्ति पर बेटा के साथ-साथ बेटी का भी समान अधिकार होता है. अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने कहा कि अगर आप अधिवक्ता नहीं रख सकते हैं, तो आप न्यायालय में एक आवेदन दें. न्यायालय द्वारा आपको अधिवक्ता मुहैया कराया जाएगा. आप अपनी समस्याओं को जेल में मौजूद पीएलवी को एक आवेदन देकर न्यायालय भिजवा सकते हैं. इससे आपकी समस्या का समाधान हो सकता है. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/corruption-increased-in-modi-government-congress-is-seeing-future-in-kanhaiya-tariq-anwar/">मोदी

सरकार में बढ़ा भ्रष्टाचार, कन्हैया में भविष्य देख रही कांग्रेस – तारिक अनवर

सीएनटी एक्ट की जानकारी दी

मंच संचालन अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद और अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने किया. मंच संचालन करते हुए हरिशंकर प्रसाद ने डायन प्रथा, दहेज प्रथा और सीएनटी एक्ट की जानकारी दी. कटरियार ने कहा कि अधिकार के साथ-साथ आपको अपने कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए. आपके सामने समस्या नहीं आएगी. अधिवक्ता रितेश कुमार जयसवाल ने भी बंदियों को कनून की जानकारियां दीं. इस कार्यक्रम में एसीजेएम विशाल गौरव, अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव दीपक कुमार साहू, जेलर अरुण कुमार शर्मा, अधिवक्ता हरि शंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार और रितेश कुमार जयसवाल के अलावा कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- गोइलकेरा-मनोहरपुर">https://lagatar.in/chandramohan-tirkey-called-from-home-on-goelkera-manoharpur-main-road-and-shot-dead-three/">गोइलकेरा-मनोहरपुर

मुख्य सड़क पर चंद्रमोहन तिर्की को घर से बुला तीन गोली मारकर की हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp