Medininagar (Palamu): चैनपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे व उपायुक्त शशि रंजन ने किया. प्राधिकार अध्यक्ष ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से कानून अब सभी के लिए सुलभ हो गया है. आम जनों तक इसे पहुंचाया जा रहा है. पीड़ितों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. मौके पर डीसी ने कहा कि सरकार की ओर से कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं. जरूरतमंद इसका लाभ उठाएं. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि कानून का अनुपालन कराने में सभी आगे आएं. सस्ते के चक्कर में पड़ कर सेकंड हैंड मोबाइल ना खरीदें. इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है. बीडीओ गिरवर मिंज ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में डालसा सचिव अरविंद कच्छप भी शामिल थे. कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसमें 150 लोगों को पीएम आवास का स्वीकृति पत्र, 65 वृद्धों को पेंशन स्वीकृति पत्र, आठ लोगों को धोती, साड़ी, लूंगी व 5 को कंबल प्रदान किया गया. इसे भी पढ़ें- अक्टूबर">https://lagatar.in/retail-inflation-was-4-point-48-percent-in-october-inflation-rate-increased-due-to-increase-in-food-prices/">अक्टूबर
में 4.48 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर , खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि के कारण बढ़ा इंफ्लेशन रेट समाज कल्याण विभाग की ओर से 10 अनाथ बच्चों दो-दो हजार का चेक प्रदान किया गया. जेएसएलपीएस की ओर से 4 स्वयं सहायता समूह को 5-5 लाख का चेक प्रदान किया गया. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 3 व सुकन्या योजना के तहत 4 लाभुकों को चेक प्रदान किया गया. मौके पर सीओ संजय बाखला, सीडीपीओ लक्ष्मी भारती, एमओ रजनीकांत पांडेय और बीपीएम सत्यप्रिय तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-direct-collision-between-fellow-bus-and-tractor-in-four-turns-bus-driver-and-a-passenger-serious/">चक्रधरपुर
: टोकलो चार मोड़ में साथी बस और ट्रैक्टर में सीधी भिड़ंत, बस चालक व एक यात्री गंभीर [wpse_comments_template]
चैनपुर में लीगल सर्विस कैंप का आयोजन, अनाथ बच्चों को मिला चेक

Leave a Comment