महिलाओं व बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है
समारोह में मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान के प्रदत्त अधिकार जो हमारे बच्चों, हमारी महिलाओं, हमारे मूलवासी ट्राईबल व दिव्यांग जनों को दी गई है. उन्हीं अधिकारों के तहत आज उन्हें प्रोत्साहित किया जाने का प्रयास है. वर्तमान समय में हम सभी को संविधान के विषय में जानना महत्वपूर्ण है. विशेषकर महिलाओं व बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है. इस दिशा में विद्यालयों में लीगल लिटरेसी क्लब के माध्यम से बच्चों को कानूनी साक्षरता दी जा रही है. साथ ही विद्यालयों में उपलब्ध कराये गये पुस्तकों के माध्यम से बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति शिक्षित किया जा रहा है. खूंटी के परिवेश में शिक्षा का अधिकार एक महत्वपूर्ण व गंभीर विषय है. अपने अधिकारों को समझकर उस दिशा में कार्य करते हुए निश्चय ही विकास के पथ पर अग्रसर होंगे. इसे भी पढें -रांची-">https://lagatar.in/run-ranchi-new-delhi-rajdhani-and-ranchi-chopan-express-via-barkakana-as-before-amba-prasad/">रांची-नई दिल्ली राजधानी व रांची-चोपन एक्सप्रेस को पूर्व की भांति वाया बरकाकाना चले : अंबा प्रसाद इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सुरक्षा का अर्थ तभी सार्थक होगा जब हम अपने अधिकारों के प्रति सजग होंगे व अपने अधिकारों को समझकर उस दिशा में कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगे. इसी क्रम में उन्होंने बताया कि खूंटी जिले के सुदूरवर्ती गांव में विकास को गति मिल रही है. साथ ही प्रशासन व आम जनों के बीच एक बेहतर संबंध स्थापित हो पाया है. साथ ही खूंटी जिले में हो रहे विकास के विषय में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक पहुंच रहा है. इसमें प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं.
सभी को सशक्त होने की आवश्यकता
उन्होंने बताया कि गरीब एवं असहायों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई योजनायें चलाई जा रही है, लेकिन जागरूकता के अभाव में योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. प्राधिकार का उदेश्य सिर्फ न्याय दिलाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वैसे सभी लोगों को न्याय दिलाना है जो अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं. इसी क्रम में उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विशेष प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत हो इस दिशा में भी बेहतर कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के समय में अपने उत्थान के लिए सभी को सशक्त होने की आवश्यकता है.हर व्यक्ति आत्मविश्वास जागृत कर उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ें - उपायुक्त
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त शशि रंजन ने स्वागत भाषण में कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में हर सम्भव कार्य किये जा रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों को विकास पथ पर अग्रसर हो. आमजनों को अपने उत्थान व सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार जिले के जरूरतमंदों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. आशा है कि इस दिशा में आमजन सशक्त व्यक्तित्व अपनाएंगे और उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ेंगे. खूंटी जिले में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन का प्रयास है कि खूंटी में पर्यटन को बढ़ावा मिले व इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा सके. इसे भी पढें - ईचागढ़-कुकड़ू">https://lagatar.in/administration-raids-ichagarh-kukdu-sand-ghats-flees-as-soon-as-they-get-wind-of-sand-mafia/">ईचागढ़-कुकड़ूबालू घाटों पर प्रशासन की छापेमारी, भनक लगते ही भाग निकले बालू माफिया
लाभुकों के बीच विभिन्न परिसंपतियों का वितरण किया गया
खूंटी में कृषि, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण व मनरेगा समेत सभी अलग-अलग योजनाओं की परिसंपत्तियों का लाभुकों के बीच वितरण किया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों यथा ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कौशल विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, मनरेगा एवं अन्य सरकारी विभागों की लाभकारी योजनाओं की सहायता लाभुकों में वितरित की गई. इसमें समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजना जैसे कन्यादान, व्हीलचेयर आदि, आपूर्ति विभाग के ग्रीन राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन इत्यादि, श्रम विभाग से संबंधित लाभ, ग्रामीण विकास विभाग तथा मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का वितरण, जोहार परियोजना के तहत एडवांस हार्वेस्टिंग मार्केटिंग, फिशरी किट एवं लाह की खेती हेतु सहायता राशि के चेक व अन्य लाभों का वितरण किया गया.स्टॉल का भी निरीक्षण किया
इसी कड़ी में मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों द्वारा सभी विभाग द्वारा अपनी योजनाओं के लाभ को वितरित करने के लिए लगाएं गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया. इसमें स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला पंचायती राज, कौशल विकास विभाग, श्रम विभाग व अन्य विभाग शामिल थे. इसे भी पढें - सरायकेला">https://lagatar.in/sumit-of-seraikela-will-present-chhau-dance-with-his-team-at-the-international-trade-fair-in-new-delhi/">सरायकेलाके सुमित नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में अपनी टीम संग पेश करेंगे छऊ नृत्य

Leave a Comment