आहारयुक्त स्टॉल का निरीक्षण किया
केंद्रीय मंत्री ने पौष्टिक आहारयुक्त स्टॉल का निरीक्षण किया. बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया और गोदभराई करते हुए सम्बन्धित महिलाओं को औपचारिक तौर पर सेनेटाइजर व मास्क दिया गया. साथ ही प्राधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभ का वितरण किया गया. अनुकंपा के आधार पर कुल सात लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. बताया गया कि पोषण माह में गर्भवती माताओं को उनके खानपान की जानकारी देनी है, ताकि शिशु में कुपोषण को शुरुआती दौर में ही रोका जा सके. इसे भी पढ़ें- टोक्यो">https://lagatar.in/tokyo-paralympics-indias-fourth-gold-shuttler-pramod-bhagat-achieved-golden-success-by-defeating-britains-daniel/">टोक्योपैरालिंपिक : भारत के नाम चौथा सोना, शटलर प्रमोद भगत का धमाल, ब्रिटेन के डेनियल को हराकर हासिल की स्वर्णिम सफलता पोषण माह का उद्देश्य है कि जिले में जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र हैं, सभी केंद्रों पर अधिकाधिक संख्या में माताओं, किशोरियों और बच्चों को पोषण से संबंधित जानकारियां उपलब्ध करायी जाय. आमतौर पर किसी भी बच्चे के लिए 1000 दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं. जन्म से पूर्व 9 महीने और जन्म के बाद 2 वर्ष महत्वपूर्ण होते हैं. इस 1000 दिन में माता एवं बच्चों के पोषण से संबंधित ध्यान रखना अतिआवश्यक होता है. इसकी शुरुआत गर्भधारण से ही होती है. जब माताओं को अपना चेकअप करना एवं अपने बच्चे के विकास पर ध्यान देना होता है. साथ ही साथ चिकित्सक का सलाह लेना भी जरूरी होता है. इसे भी पढ़ें- बर्मामाइंस">https://lagatar.in/n-padma-president-of-burmamines-bjmo-mahila-morcha-seema-devi-and-papinder-kaur-became-general-secretary/">बर्मामाइंस
भाजमो महिला मोर्चा की एन पद्मा अध्यक्ष, सीमा देवी व पपिंदर कौर बनीं महामंत्री [wpse_comments_template]
Leave a Comment