Search

व्यापारियों के लाइसेंस बनाने और रिन्यूअल कराने के लिए चेंबर भवन में कैंप का आयोजन

Sonia Ranchi :  झारखण्ड फेडरेशन चेंबर और रांची नगर निगम ने व्यपारियों की परेशानियों को देखते हुए ट्रेड लाइसेंस बनाने और लाइसेंस रिन्यूअल के लिए क्षेत्रवार कैंप का आयोजन चेंबर भवन में किया गया. इसे भी पढ़ें -JPSC">https://lagatar.in/the-government-has-denied-the-right-to-3-lakh-candidates-by-calculating-the-age-from-2016/27375/">JPSC

परीक्षा – उम्र की गणना 2016 से कर 3 लाख उम्मीदवारों का हक मारा सरकार ने

48 लोग दस्तावेजों की कमी के कारण नहीं बना सके लाइसेंस

कैंप में लगभग 135 लोगों ने हिस्सा लिया. कैंप में 16 नए और रिनवल लाइसेंस बनाने का काम किया गया. जबकि 48 लोग दस्तावेजों की कमी के कारण लाइसेंस बनाने से वंचित रह गए. इसे भी पढ़ें -भाकपा">https://lagatar.in/nia-raises-rage-against-cpi-maoists-11-maoists-including-one-crore-prize-prashant-bose-in-most-wanted-list/27367/">भाकपा

माओवादियों के खिलाफ NIA की बढ़ी दबिश, मोस्ट वांटेड की लिस्ट में एक करोड़ का इनामी प्रशांत बोस समेत 11 माओवादी

कई व्यापारियों ने लाइसेंस बनाने की ली जानकारी

जिसमें ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो किराए पर अपना व्यवसाय चलाते हैं. लेकिन उन्हें बिजली बिल और रेंट एग्रीमेंट के आधार पर लाइसेंस बनाने की सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है. कैंप में 50-60 व्यापारियों ने  लाइसेंस बनाने और रिनवल कराने के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी ली. व्यापारी कैंप में लाइसेंस बनने कि क्रिया को पूरा करेंगे. इसे भी पढ़ें -ग्रेटा">https://lagatar.in/greta-thunberg-toolkit-case-non-bailable-warrant-issued-against-nikita-jacob-and-shantanu/27379/">ग्रेटा

थनबर्ग टूलकिट मामला : दिशा रवि के बाद निकिता जैकब और शांतनु की बारी, गैर जमानती वारंट जारी

चेंबर के अलावा अपर बाजार में भी कैंप का हुआ आयोजन

चेंबर के सीविक एमीनिटी (आरएमसी) उप समिति चेयरमैन अमित शर्मा ने जानकारी दी कि व्यापारियों की सुविधा के लिए सोमवार, दिनांक 15 फरवरी को सुबह 10 से संध्या 4 बजे तक चेंबर भवन के अलावा अपर बाजार स्थित, बकरी बाजार दुर्गा मंदिर के पास कैंप लगाकर लाइसेंस बनाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -30">https://lagatar.in/government-levies-rs-60-tax-on-petrol-and-diesel-of-rs-30/27362/">30

रुपये के पेट्रोल-डीजल पर 60 रुपये टैक्स वसूल रही सरकार

ज्यादा दस्तावेजों की मांग के कारण व्यापारी हो रहे परेशान

चेंबर महासचिव राहुल मारू ने कहा कि व्यापारी लाइसेंस लेना चाह रहे हैं, ले भी रहे हैं. पर निगम ने इसके ज्यादा से ज्यादा दस्तावेजों की मांग किए जाने से व्यापारी परेशान हो रहे हैं. इसलिए लाइसेंस बनाने और रिनवल कराने से वंचित हो रहे हैं.  इसपर निगम को पुर्नविचार करने की आवश्यकता है. चेंबर भवन में आयोजित कैंप में चेंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा, उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू, कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी, सिविक अमेनिटी उपसमिति चेयरमैन अमित शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य शैलेष अग्रवाल, आदित्य मल्होत्रा, सदस्य प्रमोद सारस्वत, राजू चैधरी, श्री पब्लिकेशन एण्ड स्टेशनरी प्रा0 लि0 की ओर से मो0 इजाज, नीतिश कुमार समेत अन्य व्यापारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -नागरिक">https://lagatar.in/armored-vehicles-descended-on-myanmars-streets-to-suppress-civilian-protests-army-shut-down-internet/27363/">नागरिक

विरोध प्रदर्शन दबाने म्यांमार की सड़कों पर बख्तरबंद वाहन उतरे,  सेना ने बंद किया इंटरनेट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp