Search

हीरापुर चेंबर कार्यालय में ऑनलाइन प्रोफेशनल टैक्स कैंप का आयोजन

Dhanbad :  हीरापुर चेंबर के में ऑनलाइन">https://www.suratmunicipal.gov.in/OnlineServices/ProfessionalTaxEC/Enroll/">ऑनलाइन

प्रोफेशनल टैक्स की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. व्यापारियों को प्रोफेशनल टैक्स से जोड़ने का प्रयास है. सोमवार को हीरापुर चेंबर से जुड़े व्यापारियों को ऑनलाइन प्रोफेशनल टैक्स फॉर्म भराया गया. वहीं डिप्टी कमिश्नर जीव नारायण मंडल ने कहा कि झारखंड प्रोफेशनल टैक्स का कैंप हीरापुर चेंबर के कार्यालय मे सोमवार को लगाया गया है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/plight-of-armed-forces-in-jharkhand-inspection-of-only-56-to-60-pickets-in-140-picket/38129/">झारखंड

में आर्म्ड फोर्स की दुर्दशा-2: 140 पिकेट में सिर्फ 56 से 60 पिकेट का निरीक्षण

कैंप के माध्यम से दी जा रही जानकारी

मंडल ने  बताया कि 2012 से ही हीरापुर चेंबर कैंप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कैंप के माध्यम से व्यापारियों को कैसे जोड़ा जाये, व्यापारियों को अधिक से अधिक फायदा हो और उनकी समय की बचत हो इसकी जानकारी दी जा रही है. इसे भी पढ़े :‘तारक">https://lagatar.in/all-members-of-tarak-mehta-ka-ooltah-chashma-will-have-to-undergo-corona-test/38093/">‘तारक

मेहता का उल्टा चश्मा’ के सभी मेंबर्स को कराना पड़ेगा कोरोना टेस्ट

प्रोफेशनल टैक्स से  जोड़ा जा रहा है दुकानदारों को

वहीं हीरापुर चेंबर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने कहा की आज के कैंप में चेंबर के व्यापारियों के साथ-साथ सभी दुकानदारों को भी झारखंड प्रोफेशनल टैक्स से जोड़ा जा रहा है. चौरसिया ने कहा कि इससे व्यापारियों को काफी फायदा मिलेगा. इसे भी पढ़े :बैंक">https://lagatar.in/bank-strike-work-in-69-branches-of-jamtara-stalled-on-second-days-women-workers-took-out-rally/38109/">बैंक

हड़ताल- जामताड़ा की 69 शाखाओं में दूसरे दिन भी कामकाज ठप, महिला कर्मियों ने निकाली रैली इसे भी देखें :

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp