Search

KV-IIT कानपुर में शिक्षकों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन, यहां देखें अपडेट

LagatarDesk: केंद्रीय">https://iitkanpur.kvs.ac.in/">केंद्रीय

विद्यालय IIT-कानपुर में विभिन्न विषयों के लिए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर एवं प्राइमरी टीचर के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. KV-IIT कानपुर ने अंग्रेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र, भौतिक-विज्ञान, जीव-विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और कंप्यूटर साइंस सहित अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.

इंटरव्यू की तिथि

उम्मीदवारों को 22, 23 और 24 मार्च 2021 को वॉक इन इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे है. साथ ही इंटरव्यू 10 बजे से आयोजित होगी.

पोस्ट डिटेल

  • PGT- अंग्रेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र, भौतिक-विज्ञान, जीव-विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और कंप्यूटर साइंस
  • TGT- संस्कृत, अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान
इसके साथ कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, पीआरटी, खेल प्रशिक्षक, योग प्रशिक्षक, संगीत एवं नृत्य प्रशिक्षक, कला एवं शिल्प शिक्षक साथ ही डॉक्टर, नर्स और कांउसलर के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

क्वालिफिकेशन डिटेल

  • PRT के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ बीएड और CTET क्वालिफाईड होना अनिवार्य है.
  • TGT के लिए उम्मीदवारों को स्नातक में कम से कम 50% अंकों के साथ CTET क्वालिफाईड होना चाहिए.
  • PGT के लिए उम्मीदवारों को मास्टर्स डिग्री के साथ बीएड और CTET क्वालिफाईड होना चाहिए.
  • कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए बीई, बीटेक, कंप्यूटर साइंस, बीसीए, एमसीए या कंप्यूटर साइंस की डीग्री होना जरूरी है. साथ ही अन्य विषयों के लिए उम्मीदवारों को रिक्त पदों के समकक्ष क्वालिफिकेशन होना अनिवार्य है. क्वालिफिकेशन डिटेल देखने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक कर https://iitkanpur.kvs.ac.in/sites/default/files/ELIGIBILTY_CRITERIA_CONTRACTUAL_INTERVIEW2021_0.pdf">https://iitkanpur.kvs.ac.in/sites/default/files/ELIGIBILTY_CRITERIA_CONTRACTUAL_INTERVIEW2021_0.pdf">https://iitkanpur.kvs.ac.in/sites/default/files/ELIGIBILTY_CRITERIA_CONTRACTUAL_INTERVIEW2021_0.pdf

    देखें.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने से पहले अप्लीकेशन फॉर्म के साथ मांगे गये शैक्षणिक प्रमाण पत्र को ले जाना अनिवार्य है. उम्मीदवार आवेदन फार्म इस दिये गये लिंक https://iitkanpur.kvs.ac.in/sites/default/files/Contractual%20Application%20form%202021-22new_0.pdf">https://iitkanpur.kvs.ac.in/sites/default/files/Contractual%20Application%20form%202021-22new_0.pdf">https://iitkanpur.kvs.ac.in/sites/default/files/Contractual%20Application%20form%202021-22new_0.pdf

पर डाउनलोड करें. नोटीफिकेशन डिटेल देखने के लिए उम्मीदवार कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट https://iitkanpur.kvs.ac.in/">https://iitkanpur.kvs.ac.in/">https://iitkanpur.kvs.ac.in/

पर जा सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp