Search

रिम्स में MBBS -BDS के नए छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आरोहण शुरू

Ranchi : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में MBBS और BDS के नए बैच के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आरोहण का आयोजन किया गया, जो 8 अक्टूबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को फाउंडेशन कोर्स से संबंधित विस्तृत जानकारी देना, स्वास्थ्य देखभाल वितरण प्रणाली और संस्थान के विभिन्न केंद्रों का परिचय व दौरा कराना है. 

 

ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नए छात्रों को रिम्स के शैक्षणिक वातावरण, स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली और संस्थागत गतिविधियों से परिचित कराया गया. कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के साथ भी संवाद किया गया. चरक शपथ और व्हाइट कोट सेरेमनी के साथ आरोहण का समापन होगा.

 

मौके पर डीन प्रो (डॉ) शशि बाला सिंह, अपर निदेशक श्री वाघमारे प्रसाद कृष्ण, डीन (छात्र कल्याण) प्रो (डॉ) शिव प्रिये, MEU कोऑर्डिनेटर प्रो (डॉ) उमा शंकर केशरी, डेंटल इंस्टिट्यूट प्रभारी प्राचार्य डॉ एम बी जयप्रकाश, सहायक डीन (छात्रा) डॉ सुनंदा शर्मा, सहायक डीन (छात्र) डॉ लखन माझी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ संकाय सदस्य मौजूद रहे.

https://lagatar.in/on-the-second-day-of-navratri-ranchis-pandals-are-filled-with-devotion#google_vignette

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp