Lagatardesk : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी विवाद में फंस गए हैं. हाल ही में ओरी अपने दोस्तो के साथ वैष्णो देवी पहुंचे. जहा से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही. जहा ओरी कटरा के होटल में आपने दोस्तों के साथ पार्टी करते नजर आ रहे है .जिसमे शराब की बोतल टेबल पर रखी नजर आ रही है. जिसके बाद ओरी के खिलाफ कटरा पुलिस ने केस दर्ज किया है. उसके साथ 8 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दरअसल जिस इलाके में उन पर शराब का सेवन करने का आरोप लग रहा है, वहां शराब पीने पर सख्त मनाही है.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-5-14.jpg">![]()
class="size-full wp-image-1024878 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-5-14.jpg" alt="" width="600" height="400" />
वैष्णो देवी में नॉन वेज पर सख्त मनाही
बता दे की कटरा में माता वैष्णो देवी का मंदिर है, ऐसे में पवित्र स्थल होने के चलते वहां पर शराब प्रतिबंधित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ओरी और उनके साथियों को बता दिया गया था कि वहां पर शराब और नॉन वेज खाना मना है, उसके बावजूद उन्होंने होटल में प्रतिबंधित चीज़ों का सेवन किया. होटल में ओरी के अलावा दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना शामिल थे, जिन्होंने होटल परिसर में शराब पी, और नॉन वेज का सेवन किया था .मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी द्वारा सख्त निर्देश पारित किए गए. दोषियों को पकडऩे के लिए एक टीम गठित की गई है.
Leave a Comment