Search

ओरमांझी : युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर सीएम का पुतला दहन

Ormanjhi: ओरमांझी में लाल बहादुर शास्त्री चौक पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी भाजयुमो ग्रामीण जिला अध्यक्ष विवेक आनन्द जायसवाल के नेतृत्व में  झारखंड में बढ़ते अपराध और बलात्कार की घटनाओं पर हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि झारखंड में जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से आज तक अपराधियों का बोलबाला रहा है. आज के समय पर झारखंड की मां बहन सुरक्षित नहीं हैं. जिनका बेदर्दी से बलात्कार करते हुए उनका सर धड़ से अलग कर कर दिनदहाड़े अपराध को अपराधी अंजाम तक पहुंचा रहे हैं. ऐसी स्थिति में जब झारखंड की राजधानी रांची से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर जो घटना घटी है वह निश्चित तौर पर राज्य के लिए शर्मसार करने वाली विषय है. ऐसी स्थिति में झारखंड में सरकार को बने रहने का कोई औचित्य नहीं है उन्हें निश्चित तौर पर घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए ठोस ठोस कानून एवं अपराधियों की धरपकड़ कर कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग हम सभी करते हैं। इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/congress-condemns-attack-on-chief-ministers-convoy-expresses-condolences-on-the-incident-of-ormanjhi/15294/">मुख्यमंत्री

के काफिले पर हमले की कांग्रेस ने की निंदा, ओरमांझी की घटना पर व्यक्त किया शोक

विरोध प्रदर्शन में कौन कौन रहे मौजूद ?

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य प्रसाद साहू जी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, खिजरी प्रभारी विनोद सिंह पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, जेलेंद्र कुमार, मानकी राजेंद्र साहि , अमरनाथ चौधरी, मनोज बाजपाई,सांसद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दिलीप मेहता, प्रीतम साहू, कृष्ण कुमार महतो, बालक पाहन, भाजयुमो जिला संयोजक रोहन वर्मन रंजन कुमार, सत्यम कुशवाहा, लक्ष्मण साहू, अरविंद कुमार, शशि भूषण साहू, राज किशोर साहू, सुनील महतो, गणेश महतो, जंगल महतो, आनंद मेहता, चतुर साहू, रामवृक्ष महतो, गणेश महतो, प्रकाश महतो, मोती महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे। इसे भी पढ़ें- ओरमांझी">https://lagatar.in/ormanjhi-girl-murder-case-ranchi-police-will-give-a-reward-of-25-thousand-to-the-womans-identity-and-information-regarding-criminals/15301/">ओरमांझी

युवती हत्याकांड: युवती की पहचान और अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले को रांची पुलिस देगी 25 हजार का ईनाम

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp