Search

ओरमांझी: मेदान्ता अस्पताल कर्मियों की सराहनीय पहल, सहकर्मी के विधवा को पहुंचाई आर्थिक मदद

Ormanjhi: मेदान्ता हॉस्पिटल इरबा के कर्मियों ने एक बेसहारा महिला को आर्थिक मदद पहुंचाई है. कोइलारी निवासी स्वर्गीय मन्नू पाहन के घर पहुंचकर उनकी पत्नी सीमा देवी को आर्थिक मदद की गई. जिसके तहत 65 हजार 7 सौ रुपये नगद दिया गया. मेदान्ता हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने आपस में मिलकर अपने साथी मन्नू पाहन के परिवार की आर्थिक मदद की. आपको बता दें कि मन्नू पाहन की आकस्मिक मौत हो गई थी. इनके घर में कोई कमाने वाला नहीं है. लिहाजा लोगों ने उनकी मदद करने का फैसला किया. जिसके बाद कर्मचारियों ने  मिलजुल कर 65 हजार 7 हजार इकट्ठा किए और मन्नू पाहन की विधवा पत्नी सीमा देवी को दिया. जिससे उनके बाल बच्चों के लालन पालन व शैक्षणिक कार्यों में मदद हो सके. इसे भी पढ़ें- कोविशील्ड">https://lagatar.in/five-killed-in-a-fire-at-the-serum-institute-building-in-pune-which-manufactures-the-covishield-vaccine/19769/">कोविशील्ड

वैक्सीन बनाने वाले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में आग लगने से पांच की मौत  

हाउसकीपिंग स्टाफ मन्नू पाहन की आकस्मिक मौत

मेदान्ता अस्पताल के हाउसकीपिंग स्टॉफ मन्नू पाहन की 3 फ़रवरी को कोविड वैक्सीन लगने के दूसरे दिन मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कोविड वेक्सिन लेने से मन्नू की जान गई है. वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधक का कहना था कि, मनु पाहन की मौत हार्ट अटैक से हुई है. प्रबंधन ने इंजेक्शन से मौत होने की बात से इनकार किया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने में देरी से संशय की स्थिति उत्पन्न हुई. इसे भी पढ़ें- उत्तर">https://lagatar.in/death-of-ward-boy-who-took-corona-vaccine-in-uttar-pradesh-was-vaccinated-24-hours-ago/18773/">उत्तर

प्रदेश में कोरोना टीका लेने वाले वार्ड बॉय की मौत, 24 घंटे पहले लिया था वैक्सीन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp