Search

ओरमांझी गोलीकांड : घटना में शामिल अपराधियों की हुई पहचान, गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

Ranchi :  ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित बिरसा जू के पास 22 नवंबर की शाम दो युवकों को गोली मारी गयी थी. पुलिस ने इस गोलीकांड में शामिल तीन अपराधियों की पहचान कर ली है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

रंगदारी नहीं देने पर जमीन कारोबारी जायसवाल को गोली मारने आये थे अपराधी

गौरतलब है कि ओरमांझी में हुए गोलीकांड मामले में जेल में बंद सुजीत सिन्हा गिरोह की संलिप्तता सामने आयी है. इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि जमीन कारोबारी से सुजीत सिन्हा गिरोह ने रंगदारी मांगी थी. जमीन कारोबारी ने ना तो रंगदारी दी और ना ही रंगदारी मांगे जाने के संबंध में पुलिस को बताया. रंगदारी नहीं देने को लेकर सिन्हा गिरोह के अपराधी जमीन कारोबारी जायसवाल को गोली मारने आये थे. लेकिन जायसवाल के दो कर्मचारी आजाद और जावेद अंसारी दोनों बीच में आ गये. जिसकी वजह से दोनों को गोली लग गयी. इस मामले को लेकर ओरमांझी थाना में सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह के अपराधी खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp