बुनकरों के बच्चों को मिले छात्रवृत्ति
बताया जाता है कि झारखंड के गठन के पश्चात पूर्व में प्रचारित सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन लगभग नगण्य है. ऐसे में बुनकरों के सामने कई तरह की समस्या है. बुनकर समिति के अध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी ने कहा कि बुनकरों के लिए व्यक्तिगत आवास सहित सामूहिक कार्यशाला योजना, निर्धन बुनकरों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, हथकरघा एवं उपकरण अनुदान दिया जाना चाहिए. देखें विडीयो- कहा कि बुनकर आयोग का गठन पर सरकार विचार करे. बुनकरों द्वारा उत्पादित हथकरघा वस्त्रों के लिए सुदृढ़ व्यवस्था सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं सरकारी कार्यालयों में उपयोग हेतु कैबिनेट से इसकी स्वीकृति दे. ताकि बुनकरों को बुनाई से अधिकाधिक रोजगार हो सके. इस अवसर पर छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम के आफताब आलम और इकबाल हुसैन मौलाना के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/nitish-met-pm-modi-discussed-bihars-development-support-agricultural-laws-speculated-to-join-union-cabinet/26321/">पीएममोदी से मिले नीतीश, बिहार के विकास पर चर्चा की, कृषि कानूनों का समर्थन किया, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयास

Leave a Comment