Search

ओरमांझी: हैंडलूम कोऑपरेटिव इरबा के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री को सौंपा मांगपत्र

Ormanjhi: छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम कोऑपरेटिव लिमिटेड इरबा रांची के प्रतिनिधिमंडल ने आज विधानसभा अध्यक्ष रविंदर नाथ और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात कर उन्हें मांगपत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बुनकरों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य के बुनकरों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए. राज्य में बुनकर समाज के लोग बुनाई के पेशे से जुड़े हैं. बुनकरों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है. सभी बुनकर गरीबी रेखा से नीचे जीने को विवश हैं. बुनकरों के उत्थान एवं विकास हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत उन्हें लाभान्वित कर जीवन स्तर को ऊपर उठाने की आवश्यकता है.

बुनकरों के बच्चों को मिले छात्रवृत्ति

बताया जाता है कि झारखंड के गठन के पश्चात पूर्व में प्रचारित सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन लगभग नगण्य है. ऐसे में बुनकरों के सामने कई तरह की समस्या है. बुनकर समिति के अध्यक्ष अनवर अहमद अंसारी ने कहा कि बुनकरों के लिए व्यक्तिगत आवास सहित सामूहिक कार्यशाला योजना, निर्धन बुनकरों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, हथकरघा एवं उपकरण अनुदान दिया जाना चाहिए. देखें विडीयो- कहा कि बुनकर आयोग का गठन पर सरकार विचार करे. बुनकरों द्वारा उत्पादित हथकरघा वस्त्रों के लिए सुदृढ़ व्यवस्था सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं सरकारी कार्यालयों में उपयोग हेतु कैबिनेट से इसकी स्वीकृति दे. ताकि बुनकरों को बुनाई से अधिकाधिक रोजगार हो सके. इस अवसर पर छोटानागपुर रीजनल हैंडलूम के आफताब आलम और इकबाल हुसैन मौलाना के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/nitish-met-pm-modi-discussed-bihars-development-support-agricultural-laws-speculated-to-join-union-cabinet/26321/">पीएम

मोदी से मिले नीतीश, बिहार के विकास पर चर्चा की, कृषि कानूनों का समर्थन किया, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के कयास  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp