Search

ओरमांझी हत्याकांड: चान्हो के परिवार का दावा - हमारी बेटी का है शव, पुलिस ने लिया DNA सैंपल

Ranchi : ओरमांझी के जीराबार जंगल से एक युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया था. युवती की अबतक पहचान नहीं हो पायी है.जानकारी के अनुसार, रविवार को चान्हो के एक परिवार ने मृतकE को अपने परिवार की सदस्य होने दावा किया है. जिसके बाद पुलिस ने परिवार के सदस्यों का डीएनए सैंपल लिया है. गौरतलब है कि इससे पहले बीते पांच जनवरी को सदर थाना क्षेत्र स्थित चेशायर होम रोड की रहनेवाली महिला ने युवती को अपनी बताया था. लेकिन बुधवार को ही उसकी बेटी घर लौट आयी थी. जिससे युवती के शव की पहचान के लिए पुलिस फिर से प्रयास में लग गयी थी. इसे भी पढ़ें - भाजयुमो">https://lagatar.in/bjym-leader-rahul-singh-accused-of-sexual-exploitation-by-ajsu-women-activist-on-the-pretext-of-marriage/16821/">भाजयुमो

नेता राहुल सिंह पर आजसू महिला कार्यकर्ता ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का लगाया आरोप

पुलिस ने की है 5 लाख ईनाम की घोषणा

युवती की अबतक पहचान नहीं हो पायी है. और ना ही अपराधियों का कोई सुराग ही अबतक पुलिस के हाथ लग पाया है. इस मामले में सुराग देने वाले को अब रांची पुलिस अब 5 लाख का ईनाम देगी.गौरतलब है कि युवती हत्याकांड की जांच के लिए 8 जनवरी को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घोषणा की थी कि  सुराग देने वाले को 5 लाख ईनाम दिया जायेगा.वहीं इससे पहले पुलिस ने इस मामले में सुराग देने वाले को 50 हजार रूपया ईनाम देने की घोषणा की थी.

युवती का सिर कटा शव हुआ था बरामद

बता दें कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के जीराबार जंगल से बीते 3 जनवरी को सिर कटी युवती का शव बरामद हुआ था. मृतका की उम्र 18 से 22 वर्ष के आसपास है. युवती की लंबाई पांच फ़ीट के करीब, रंग गेहुआ शरीर की बनावट दुबला पतला है. इसके अलावा दाहिने हाथ और दाहिने पैर पर काले रंग का धागा बांधा हुआ है. शारीरिक पहचान के रूप में मृतका के दाहिने पैर के तलवे पर तिल का निशान है. जबकि युवती के दाहिने हाथ पर भी तिल का निशान है.युवती का सिर ढ़ूंढ़ने के लिए पुलिस की टीम लगभग हर दिन छानबीन में लगी है. वहीं एसआइटी ने भी सिर ढ़ूंढ़ा था. घटनास्थल से काफी दूर तक युवती का सिर ढ़ूंढ़ने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लग पायी है. शव के बारे में कुछ कानून के जानकारों का मानना है कि आपसी रंजिश या एक तरफा प्रेम में ही इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. और इस तह से मर्डर करने वाले साइको किलर की श्रेणी में आते हैं.इसलिए युवती का सिर नहीं मिलने से ये मामला दिन ब दिन पेंचीदा होता जा रहा है.

शव की पहचान की कोशिश जारी

युवती का सिर धड़ से गायब है. इस वजह से पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पायी है. रांची पुलिस जिले के सभी थानों से संपर्क कर यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि कहीं किसी युवती के गुमशुदगी का मामला दर्ज है या नहीं. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. जिसके आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंच सके. ऐसा लगता है कि युवती की हत्या कहीं और कर उसका शव ओरमांझी में लाकर फेंका गया है. हत्यारों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्तों मदद ली. लेकिन इसमें उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने घटनास्थल का कॉल डंप भी निकाला है. उस दौरान जो भी फोन घटनास्थल पर एक्टिव हैं. उसकी जानकारी इकट्ठा कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - एक">https://lagatar.in/johnson-was-a-naxalite-helen-was-a-sweetheart-and-two-diaries-3/16649/">एक

नक्सली था जॉनसन, एक माशूका थी हेलेन और दो डायरियां- 3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp