Search

लॉकडाउन में बनारस और पटना जा रही दो बसों को ओरमांझी पुलिस ने पकड़ा

Ormanjhi: झारखंड में कोरोना को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. और इस दौरान बसों में पैसेंजर लेकर गाड़ियों का परिचालन बंद है. फिर भी कई गाड़ियां चोरी-छिपे पैसेंजर लेकर हजारों रुपये कमा रहे हैं. जिसको नकेल कसने के लिए झारखंड सरकार कड़ा कदम उठा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को दोपहर ओरमांझी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो के दिशा निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान रोड पर चलने वाले बसों से  लॉकडाउन परमिशन कागजात देखा जा रहा था. जिन लोगों के कागजात नहीं थे, उन गाड़ियों पर कार्रवाई किया गया है. चोरी छिपे चलाए जा रहे बसों को जब्त भी किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/the-condition-of-the-birsa-bridge-in-dhanbad-is-dilapidated-it-can-happen-at-any-time/86190/">धनबाद

के बिरसा पुल की स्थिति जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

दो यात्री बसों पर पुलिस ने की कार्रवाई

इस दौरान बनारस जा रहे जनता सुपर बस नंबर यूपी-72एटी-0675 को ओरमांझी थाना पुलिस की टीम ने पकड़ा और औरमांझी थाना ले गई. वहीं दूसरी बस जिसका नंबर जेएच-01एम-9365 है, इसको रांची की स्पेशल टीम ने पकड़ा है. जो यहां से पटना जा रही थी. उससे भी लाल बहादुर शास्त्री चौक के समीप पकड़ लिया गया. जिसे ओरमांझी थाना पहुंचाया गया. बस में सवार यात्री को उतारकर उसे दूसरी गाड़ी से घर भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-dc-inaugurated-the-model-vaccination-center-built-in-school/86264/">रामगढ़

में बनाये गए मॉडल टीकाकरण केंद्र का उपायुक्त ने किया शुभारंभ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp