बोकारो थर्मल प्लांट से सात दिन बाद शुरू
पैदल रांची जा रहे होमगार्ड अभ्यर्थियों को ओरमांझी पुलिस ने रोका
Ramgarh : रांची पैदल जा रहे होम गार्ड अभ्यर्थियों को ओरमांझी पुलिस ने गुरुवार को चुट्टू पालु टोल गेट के पास रोक दिया है. ओरमांझी थाना के सर्किल इंस्पेक्टर का कहना है कि परमिशन नही रहने के कारण आगे इन लोगों को नहीं जाने दिया जाएगा. जिसको लेकर ओरमांझी थाना पुलिस रामगढ़ के छुट्टुपालु घाटी स्थित टोल गेट के समीप इन होमगार्ड अभ्यर्थियों को रोक रखा है. वह इन होमगार्ड अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें सड़क मार्ग से कहीं भी जाने के लिए किसी की परमिशन की आवश्यकता नहीं है. हमारा मौलिक अधिकार है कि हम भारत के किसी कोने में कहीं भी स्वतंत्रता से आ जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें-डीवीसी">https://lagatar.in/dvc-starts-from-bokaro-thermal-plant-after-seven-days/">डीवीसी
बोकारो थर्मल प्लांट से सात दिन बाद शुरू
बोकारो थर्मल प्लांट से सात दिन बाद शुरू

Leave a Comment