Search

पैदल रांची जा रहे होमगार्ड अभ्यर्थियों को ओरमांझी पुलिस ने रोका

Ramgarh :   रांची पैदल जा रहे  होम गार्ड अभ्यर्थियों को ओरमांझी पुलिस ने गुरुवार को चुट्टू पालु टोल गेट के पास रोक दिया है. ओरमांझी थाना के सर्किल इंस्पेक्टर का कहना है कि परमिशन नही रहने के कारण आगे इन लोगों को नहीं जाने दिया जाएगा. जिसको लेकर ओरमांझी थाना पुलिस रामगढ़ के छुट्टुपालु घाटी स्थित टोल गेट के समीप इन होमगार्ड अभ्यर्थियों को रोक रखा है. वह इन होमगार्ड अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें सड़क मार्ग से कहीं भी जाने के लिए किसी की परमिशन की आवश्यकता नहीं है. हमारा मौलिक अधिकार है कि हम भारत के किसी कोने में कहीं भी स्वतंत्रता से आ जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें-डीवीसी">https://lagatar.in/dvc-starts-from-bokaro-thermal-plant-after-seven-days/">डीवीसी

बोकारो थर्मल प्लांट से सात दिन बाद शुरू

कोरोना को लेकर एक साथ जाने की इजाजत नहीं

अपनी नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर 11 जनवरी  2022 की संध्या से ये होमगार्ड अभ्यर्थी हजारीबाग से पैदल चलते हुए रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास अपनी पीड़ा को बताने जा रहे हैं. पुलिस का यह भी कहना है कि मौजूदा समय में कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए इन सभी को एक साथ शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. इसलिए वे अपनी समस्या को लेकर जो मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपने जा रहे हैं वह मांग पत्र यहीं हमें सौंप दें और मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए अपने अपने घर लौट जायें. लेकिन यह बात होमगार्ड के अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं हैं. वे टोल गेट के समीप ही बैठ गए हैं. ओरमांझी पुलिस और होमगार्ड अभ्यर्थियों के बीच फिलहाल वार्ता चल रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp