Ormanjhi: ओरमांझी में शादी का झांसा देकर युवती से 3 साल तक शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. मामला ओरमांझी थाना क्षेत्र के शंकर घाट निवासी चंद्रशेखर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का है. जिसपर आरोप है कि वो लड़की को 3 साल तक शादी का झूठा दिलासा देकर यौन शोषण करता रहा. युवती ने ओरमांझी थाना में युवक शिवम कुमार के साथ प्राथमिकी दर्ज कराया. क्योंकि शिवम ने 15 दिसंबर 2020 को किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली. युवती ने अपने प्राथमिकी में पुलिस को बताया है कि शिवम हमारे साथ पिछले 3 सालों से लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: घर में मिली नकली शराब बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने दस को किया गिरफ्तार
आपबीती पीड़िता की जुबानी
पहली बार शिवम ने मुझे रामगढ़ घूमने ले गया था जहां से आने के क्रम में हमें जबरजस्ती शराब पिलाकर संबंध बनाया. कई बार हमें अपने घर बुलाकर तो कभी हमारे घर आकर हमसे शारीरिक संबंध बनाता था. कई बार तो अपने दोस्तों के यहां ले जाकर भी हमारा यौन शोषण किया है. वह हमारे घर हमेशा आता और सुबह से शाम तक मेरे घर में रहता था. जिसको देखकर लोग तरह-तरह के ताने मारते थे, लेकिन वह हमेशा मुझसे शादी करने की बात करता था. जिस कारण लोग उसे कुछ नहीं कहते थे. कई बार तो उसे लोग मारने के लिए भी उतावले हो गए थे, वहीं पीड़िता ने बताया कि युवक के घर वाले भी शादी के लिए तैयार थे लेकिन ना जाने क्यों वह हमसे सिर्फ शारीरिक संबंध बनाया और आखिर जाकर वह दूसरे से शादी रचा लिया. युवती द्वारा दिए गए लिखित आवेदन का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए भी भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद : बीजेएम के अध्यक्ष ने रमेश पांडेय पर हमला कांड के दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की