: सिविल सर्जन ने जिले के सभी सीएचसी का किया निरीक्षण
alt="" width="300" height="200" />
बच्चों ने पेश किये आकर्षक प्रस्तुति
छात्र परिषद की निर्वाचन-प्रक्रिया के तहत कुल 28 विद्यार्थियों को मशाल-वाहक के रूप में चुना गया था. झेलम हाउस की 5वीं कक्षा की छात्रा आरिदादीप हेड गर्ल और छात्र आरव बारीक हेड बॉय चुने गए. वहीं कक्षा-4 से चेनाब सदन की छात्रा अंशिका गुप्ता वॉइस हेड गर्ल, गंगा सदन के अक्षत झा वॉइस हेड बॉय, कक्षा- 5 से रावी सदन की छात्रा लेनिशा सांस्कृतिक सचिव, झेलम हाउस की आराध्या मिश्रा साहित्यिक सचिव और गंगा सदन के प्रेम कुमार खेल सचिव चुने गए. वहीं, पांचवीं कक्षा की स्वास्तिका पांडे, शशांक, नौशीन कुरैशी, शानवी सिंह, अभिराज सिंह और भूमि प्रिया क्रमश: गंगा, जमुना, रावी, चेनाब, सतलज और झेलम हाउस के कैप्टन बनाए गए. इन सभी ने विद्यालय को उत्कृष्टता के शिखर पर ले जाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ डीएसपी का स्वागत किया. स्वागत गान और सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ. इसे भी पढ़ें–दुमका">https://lagatar.in/dumka-doctors-should-cooperate-with-the-district-administration-in-eradicating-kala-azar-dc/">दुमका: कालाजार उन्मूलन में डॉक्टर जिला प्रशासन का सहयोग करें- डीसी [wpse_comments_template]

Leave a Comment