Search

ओरी ने Sara Ali Khan को किया अनफॉलो, कहा– अगर अमृता सिंह माफी मांगें तो...

Lagatar desk : ओरी और एक्ट्रेस सारा अली खान के बीच चल रहा विवाद अब और गहराता नजर आ रहा है. मामला यहां तक पहुंच गया है कि ओरी ने सारा और उनके भाई  इब्राहिम अली खान को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इसके अलावा, उन्होंने सारा की मां  अमृता सिंह से सार्वजनिक रूप से माफी की भी मांग की है.

 


पुराने दोस्त थे सारा और ओरी


यह विवाद इसलिए भी लोगों को हैरान कर रहा है क्योंकि ओरी और सारा अली खान काफी समय तक अच्छे दोस्त रहे हैं. दोनों को अक्सर साथ में पार्टी करते, ट्रिप्स पर जाते और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते देखा जाता था. लेकिन अब दोनों के रिश्ते पूरी तरह बिगड़ते नजर आ रहे हैं.

 

अमृता सिंह पर लगाया ट्रॉमा देने का आरोप


ओरी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सारा को अनफॉलो करने की वजह बताते हुए कहा,मैं सारा के साथ दोस्ती का दिखावा नहीं कर सकता, क्योंकि ऐसा करना उस ट्रॉमा को नजर अंदाज करने जैसा होगा, जो मुझे उनकी मां की वजह से झेलना पड़ा है.हालांकि, जब उनसे यह पूछा गया कि अमृता सिंह ने उन्हें किस तरह का ट्रॉमा दिया, तो ओरी ने इस सवाल का सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया.

 

सारा के करियर पर तंज से भड़का विवाद


दरअसल, विवाद उस समय और बढ़ गया जब ओरी ने लगातार सारा अली खान पर तंज कसा और उनका मजाक उड़ाया. पहले उन्होंने सारा, उनकी मां अमृता सिंह और एक्ट्रेस पलक तिवारी को अपमानजनक नामों से संबोधित किया. इसके बाद सारा के करियर को लेकर भी उन्होंने तंज किया.

 

ओरी ने एक रील पोस्ट की थी, जिसमें उनसे पूछा गया था कि वे तीन सबसे घटिया नाम बताएं. स्क्रीन पर सारा, अमृता और पलक का नाम दिखा, और इसके बाद सारा के करियर पर मजाक उड़ाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच यह झगड़ा अगस्त 2025 से शुरू हुआ, जब सारा के बर्थडे के मौके पर ओरी ने उन्हें विश करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जो सारा को पसंद नहीं आई थीं.

 

ही में सारा अली खान के करियर को लेकर एक सोशल मीडिया कमेंट किया, जिसे कई लोगों ने बिलो द बेल्ट बताया.25 जनवरी को शेयर की गई एक रील पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए ओरी ने सारा की फिल्मों को लेकर तंज कसा था. इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई और यूजर्स ने उन्हें गैर-जिम्मेदार तक कह दिया.

 

मैंने कुछ गलत नहीं कहा -ओरी की सफाई


अपने कमेंट पर सफाई देते हुए ओरी ने कहा -मुझे नहीं लगता कि यह कोई बिलो द बेल्ट कमेंट था. मैंने सिर्फ उनके करियर पर हल्का-फुल्का मजाक किया था. पूरा इंटरनेट सारा की फिल्मों पर मीम्स बनाता है. लोग मेरे बेरोजगार होने का भी मजाक उड़ाते हैं. मुझे नहीं लगता कि यह इतनी गंभीर बात है.

 

माफी के बिना खत्म नहीं होगा विवाद


ओरी का कहना है कि सारा अली खान और इब्राहिम के साथ उनका विवाद तभी खत्म हो सकता है, जब अमृता सिंह उनसे माफी मांगें. तभी वह इस पूरे मामले को पीछे छोड़ने के बारे में सोचेंगे.फिलहाल इस पूरे विवाद पर सारा अली खान, इब्राहिम अली खान या अमृता सिंह की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp