Search

ऑर्थोपेडिक्स क्लब का सेजकॉन 2020 कॉन्फ्रेंस संपन्न

धनबाद : हड्डी रोग विशेषज्ञों का दो दिवसीय सम्मेलन सेजकॉन 2020 गोविंदपुर के एक होटल में 14 नवंबर को संपन्न हुआ. सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत लाइव सर्जरी से की गई. दो लाइव सर्जरी हुई , जिसका प्रसारण देशभर के लगभग 250 डॉक्टरों ने देखा और इसके कॉम्प्लिकेशन पर चर्चा की. पहली सर्जरी देश के जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विजय कुमार ने की. उनके साथ डॉ मनीष राज और डॉ पप्पू मरांडी की टीम शामिल थी. दूसरी आर्थ्रोस्कॉपी सर्जरी डॉ विकास कपूर और डॉ अरविंद गुप्ता की टीम ने की, जिसमें डॉ राजीव रमन और डॉ अयान शामिल थे. लाइव सर्जरी और उस पर चर्चा के बाद डॉ अमित अजगाओंकार, डॉ साकेत जाटी और डॉ अरुण वैश्य द्वारा जनरल ऑर्थोपेडिक सेशन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में डॉ तन्ना, डॉ रमेश सेन, डॉ आरकेएस धाकड़, डॉ संजीव गौड़, डॉ गोविंद गुप्ता और डॉ अजीत शिंदे ने अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान दिये. देश के प्रसिद्ध डॉक्टरों ने ऑपरेशन के संबंध में चिकित्सकों से महत्वपूर्ण सवाल जवाब भी किये. यह भी पढ़ें : नई">https://lagatar.in/decision-to-work-together-on-new-education-policy/">नई

शिक्षा नीति पर मिल जुल कर काम करने का निर्णय [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp