हादसा: परसुडीह में सड़क से गुजर रही महिला पर गिरी घर की दीवार, मौत
संत लूकस चर्च में ओएसएफ धर्म बहनों ने मनाया असीसी के संत फ्रांसिस का पर्व

Ranchi : रांची महाधर्म प्रांत के संत लूकस चर्च, कुर्कुरिया पल्ली में रविवार को असीसी के संत फ्रांसिस का पर्व मनाया गया. यह पर्व मेडिकल सिस्टर्स ऑफ द ऑर्डर ऑफ संत फ्रांसिस (ओएसएफ) की धर्म बहनों के साथ मनाया गया. क्योंकि ओएसएफ की धर्म बहनें संत फ्रांसिस को अपना आदर्श मानतीं हैं. साथ ही वे गरीब और दीन-दुखियों की सेवा करतीं रहीं हैं. इस अवसर पर रांची महाधर्मप्रांत के सहायक बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने मिस्सा बलिदान चढ़ाया. पर्व पर संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हमें असीसी के संत फ्रांसिस के समान लोगों की सेवा करनी है और अपने जीवन में कभी भी हिम्मत नहीं हारनी है. युवाओं पर जोर देते हुए बिशप ने कहा कि वे भी असीसी के संत फ्रांसिस की तरह ही एक पवित्र जीवन व्यतीत करे, न कि नशापान और बाहरी दुनिया की मोह-माया में उलझे. इसके साथ ही इस अवसर पर उन्होंने असीसी के संत फ्रांसिस के जीवन पर भी चर्चा की. आगे उन्होंने ओएसएफ की सभी धर्मबहनों को उनके निस्वार्थ मानव सेवा के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें सम्मनित भी किया. उन्होंने धर्म बहनों द्वारा कुर्कुरिया में शुरुआती समय में परेशानियां उठाते हुए कार्य करने की सराहना भी की. इसे भी पढ़ेें -दर्दनाक">https://lagatar.in/tragic-accident-woman-passing-through-road-in-parsudih-falls-on-wall-of-house-dies/">दर्दनाक
हादसा: परसुडीह में सड़क से गुजर रही महिला पर गिरी घर की दीवार, मौत
हादसा: परसुडीह में सड़क से गुजर रही महिला पर गिरी घर की दीवार, मौत
Leave a Comment