Search

Bitcoin, Ether सहित अन्य क्रिप्टोकरेंसी भी गिरावट, 7 दिनों में 21.10  फीसदी टूटा Polkadot

LagatarDesk :   एक तरफ जहां लोकप्रियता बढ़ी है. दूसरी तरफ क्रिप्टोमार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है. Bitcoin, Ethereum, Binance Coin, Thether, Cardano, XRP, Dogecoin, Shibainu, Polkadot और Avalanche लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. मंगलवार को Bitcoin में 6.70 फीसदी की गिरावट के साथ 61293 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 7 दिनों में इसमें 9.01 फीसदी की गिरावट आयी है.

24 घंटे में 7.35 फीसदी टूटा Ethereum

Ethereum की बात करें तो यह 7.35 फीसदी की गिरावट के साथ 4369.38  डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है. एक घंटे में Ether में 0.27 फीसदी और एक सप्ताह में 9.25 फीसदी फिसला है. पिछले 24 घंटे में Thether 0.05 फीसदी टूटा है. जिसके बाद इसकी कीमत 1 डॉलर हो गयी है. 1 घंटे में इसमें 0.30 फीसदी की गिरावट आयी है. हालांकि 7 दिनों में इसमें 0.12 फीसदी की हल्की बढ़त देखने को मिली है. इसे भी पढ़े : आर्थिक">https://lagatar.in/center-engaged-in-reviving-the-states-facing-economic-crisis-this-month-will-get-95082-crores/">आर्थिक

संकट झेल रहे राज्यों को उबारने में जुटा केंद्र, इस माह मिलेंगे 95082 करोड़

Binance Coin में हल्की बढ़त

आज Binance Coin में हल्की तेजी देखने को मिल रही है. एक घंटे में इसमें  0.22  फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल इसकी कीमत 612.31  डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं 24 घंटे में इसमें 6.57 फीसदी और एक सप्ताह में 6.45 फीसदी की गिरावट आयी है.

7 दिनों में 7.60 फीसदी लुढ़का Shibainu

मालूम हो कि पिछले कई दिनों से Shibainu की लोकप्रियता बढ़ी है. तीन से चार हफ्ते से इसमें भारी उछाल आया था. इस बढ़त के कारण निवेशक मालामाल हो गये थे. हालांकि अब Shibainu में गिरावट देखने को मिल रही है. Shiba पिछले 24 घंटे में 4.25  फीसदी की गिरावट के साथ 0.0000508 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं 7 दिनों में इसमें 7.62 फीसदी की गिरावट आयी है. हालांकि पिछले एक घंटे में इसमें 0.23 फीसदी फिसला है. इसे भी पढ़े :  लाल">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-on-the-red-mark-the-sensex-slipped-from-the-level-of-61-thousand-selling-in-the-banking-sector/">लाल

निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 61 हजार के लेवल से फिसला, बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली

7 दिनों में 11.72 फीसदी टूटा Dogecoin

मजाक के तौर पर शुरू की गयी करेंसी Dogecoin की बात करें तो इसमें 0.22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. फिलहाल इसकी कीमत 0.2492 डॉलर हो गयी है. 24 घंटे में इसमें 5.72  फीसदी की गिरावट आयी है. हालांकि एक सप्ताह में Dogecoin 11.72  फीसदी टूटा है.

Polkadot में 21.10  फीसदी की आयी गिरावट

Polkadot में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. पिछले 1 घंटे में इसमें 0.07 फीसदी की तेजी आयी है. फिलहाल इसकी कीमत 42.14 डॉलर है. 24 घंटे में Polkadot में 9.97 फीसदी और बीते 7 दिनों में 21.10  फीसदी की गिरावट आयी है. इसे भी पढ़े :  क्रिप्टोकरेंसी">https://lagatar.in/investment-in-cryptocurrencies-will-not-be-banned-government-will-prepare-regulatory-mechanism/">क्रिप्टोकरेंसी

में निवेश पर नहीं लगेगी रोक, सरकार रेग्‍युलेटरी मेकैनिज्म करेगी तैयार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp