Bitcoin, Ethereum समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट
आपको बता दें कि आज यानी गुरुवार को Bitcoin, Ethereum, Binance Coin, Thether, Cardano, XRP, Dogecoin, Shibainu, Terra, Polkadot और Avalanche में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि Solana, Chainlink, Binance USD, ALGO सहित कुछ क्रिप्टोकरेंसी में तेजी देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-while-returning-from-chhath-ghat-criminals-opened-fire-one-person-died-due-to-bullet-injuries/">हजारीबाग: छठ घाट से लौटने के दौरान अपराधियों ने की फायरिंग, एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत
Bitcoin में 2.54 फीसदी की गिरावट
पिछले 24 घंटे में Bitcoin में 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 64907 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. एक घंटे में इसमें 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि पिछले 7 दिनों में इसमें 2.77 फीसदी की तेजी आयी है. Ethereum की बात करें तो इसमें 0.97 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल इसकी कीमत 4671.41 डॉलर है. हालांकि 1 घंटे में Ether में 0.98 फीसदी और 7 दिनों में 1.36 फीसदी की तेजी आयी है.Shibainu में आयी गिरावट, Solana में उछाल
Shibainu 1 घंटे में 2.73 फीसदी लुढ़का है. फिलहाला इसकी कीमत 0.0000523 डॉलर चल रही है. पिछले 24 घंटे में Shibainu में 3.90 फीसदी और एक सप्ताह में 7.21 फीसदी की गिरावट आयी है. Solana की बात करें तो इसमें 0.54 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 24 घंटे में Solana 1.55 फीसदी और 7 दिनों 0.55 फीसदी मजबूत हुआ है. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/many-lawyers-of-jharkhand-hc-on-the-way-to-selection-as-senior-advocate-more-than-12-lawyers-applied/">झारखंडHC के कई वकील वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में चयन की राह पर, 12 से ज़्यादा वकीलों ने दिया आवेदन
7 दिनों में 9.82 फीसदी उछला Binance
पिछले 24 घंटे में Binance Coin में 0.93 यानी करीब 1 फीसदी की गिरावट आयी है. एक घंटे में Binance में 1.16 फीसदी और 7 दिनों में 9.82 फीसदी का उछाल आया है. फिलहाल इसकी कीमत 625.97 डॉलर हो गयी है. पिछले 24 घंटे में Thether 0.02 फीसदी और 1 घंटे में 0.12 फीसदी की गिरावट आयी है. Thether की कीमत घचकर 1 डॉलर पहुंच गयी है.Cardano में 4.55 फीसदी की आयी गिरावट
Cardano 4.55 फीसदी की गिरावट के साथ 2.12 डॉलर हो गयी है. पिछले 1 घंटे में इसमें 0.23 फीसदी और 7 दिनों में 2.20 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. XRP 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 1.22 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. वहीं Polkadot 4.08 फीसदी टूटकर 1.22 डॉलर पर पहुंच गयी है. पिछले एक सप्ताह में Polkadot 9 फीसदी टूटा है. Terra की बात करें तो इसमें 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ 49.68 डॉलर पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़े : एलन">https://lagatar.in/elon-musk-sold-934000-shares-of-tesla-raised-8190-crores-by-taking-the-opinion-of-twitter-users/">एलनमस्क ने बेचे टेस्ला के 9,34,000 शेयर, ट्विटर यूजर्स की राय मानकर जुटाये 8190 करोड़
डिजिटल करेंसी को लेकर आरबीआई ने निवेशकों को किया आगाह
एक तरफ जहां डिजिटल करेंसी की लोकप्रियता बढ़ रही है. दूसरी तरफ आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने डिजिटल करेंसी के खतरों को लेकर निवेशकों को आगाह किया है. उन्होंने फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिहाज से क्रिप्टोकरेंसी को एक बहुत ही गंभीर चिंता का विषय बताया है.क्रिप्टोकरेंसी देश की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के लिए घातक
रिजर्व बैंक के गवर्नर का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी लॉन्ग टर्म में देश की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक कार्यक्रम में क्रिप्टोकरेंसी को अनुमति न देने संबंधी अपने विचारों को दोहराते हुए कहा कि डिजिटल करेंसी दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों के दायरे में नहीं आती है. इसे भी पढ़े : गिरावट">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-fall-sensex-fell-by-268-nifty-also-fell/">गिरावटके साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 268 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़की [wpse_comments_template]
Leave a Comment