Search

OTT प्लेटफॉर्म Netflix बंद होने के कगार पर! 300 स्टाफ को नौकरी से निकाला, अबतक करीब 500 लोगों की छंटनी

LagatarDesk : ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) ने फिर से कर्मचारियों की छंटनी की है. इस बार कंपनी ने 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. कंपनी अपने कर्मचारियों को ऐसे समय नौकरी से बाहर कर रही है, जब करीब एक दशक में उसे पहली बार सब्सक्राइबर्स (Subscribers) के मामले में नुकसान का सामना करना पड़ा है. (पढ़े, हाईकोर्ट">https://lagatar.in/vc-of-bau-appeared-in-high-court-court-said-regularize-4th-grade-personnel-in-6-months/">हाईकोर्ट

में हाजिर हुए BAU के VC, कोर्ट ने कहा- 6 माह में 4th ग्रेड कर्मियों को नियमित करें)

मार्केट में एक्सिस्ट करने के लिए कंपनी ने उठाया कदम

नेटफ्लिक्स ने स्टेटमेंट में कहा कि हम बिजनेस में इन्वेस्ट करना जारी रख रहे हैं. लेकिन हमें रेवेन्यू के धीमे ग्रोथ के साथ कॉस्ट का सांमजस्य बनाये रखने के लिए एडजस्टमेंट करने पड़ रहे हैं. कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति अच्छी नहीं है. ऐसे में नेटफ्लिक्स को मजबूर होकर अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालना पड़ रहा है. ताकि कंपनी मार्केट में एक्सिस्ट कर सके. इसे भी पढ़े : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/political-crisis-continues-in-maharashtra-sanjay-raut-is-ready-to-fight-on-the-road-to-save-the-government-after-meet-sharad-pawar-the-tone-has-changed/">महाराष्ट्र

में राजनीतिक संकट जारी, सरकार बचाने संजय राउत सड़क पर भी लड़ने को तैयार, शरद पवार से मिले, तो सुर बदल गये

पहले भी कई कर्मचारियों की हो चुकी है छंटनी

यह पहली बार नहीं है, जब नेटफ्लिक्स ने अपने कर्मचारियों को जॉब से निकाला है. इससे पहले भी नेटफ्लिक्स ने 150 कर्मचारियों की छंटनी की थी. तब कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ की रफ्तार कम होने का हवाला देकर कर्मचारियों और दर्जनों कॉन्ट्रैक्टर्स को नौकरी से निकाल दिया था. उससे पहले मार्केटिंग टीम से करीब 25 लोगों को बाहर किया गया था. इसे भी पढ़े : 30">https://lagatar.in/amarnath-yatra-will-start-from-june-30-tight-security-arrangements-36-rescue-teams-deployed-at-20-places/">30

जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 20 जगहों पर 36 रेस्क्यू टीमें तैनात

6 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमत में 70 फीसदी की गिरावट

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स को पिछली तिमाही में करीब 2 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ था. यह पिछले एक दशक में पहली बार हुआ है, जब नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर कम हुए हैं. कंपनी ने अगली तिमाही में भी करीब 2 लाख सब्सक्राइबर्स के नुकसान की आशंका व्यक्त की थी. रूस-यूक्रेन वार के कारण नेटफ्लिक्स ने रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया था. जिसके कारण भी कंपनी को काफी नुकसान हुआ.  शेयर मार्केट (Share Market) में भी कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. छह महीने पहले इसके एक शेयर का भाव 682 डॉलर से ज्यादा थे. यह अभी महज 180 डॉलर के पास आ गया है. यानी 6 महीने में शेयरों की कीमत में 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ चुकी है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-violence-case-advocate-general-has-sought-time-to-reply-next-hearing-will-be-held-on-july-8/">रांची

हिंसा मामला : जवाब देने के लिए महाधिवक्ता ने मांगा समय, 8 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

पिछले 5-6 महीने से नेटफ्लिक्स समेत अन्य टेक कंपनियों की स्थिति खराब

भारत सहित पूरी दुनिया में महंगाई चरम पर है. इसकी वजह से मंदी का डर सताने लगा है. शेयर बाजारों की हालत खस्ता है. पिछले 5-6 महीने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) समेत अन्य टेक कंपनियों के लिए काफी बुरे साबित हुए हैं. नेटफ्लिक्स कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी से गिरावट आयी है. साथ ही कंपनी को रेवेन्यू (Revenue) और सब्सक्राइबर्स (Subscribers) के मामले में भी नुकसान हो रहा है. ऐसे हालात से जूझने के लिए कंपनी छंटनी (Lay Offf) का सहारा लेना पड़ रहा है. इसे भी पढ़े : 60वें">https://lagatar.in/gautam-adani-became-a-donor-on-his-60th-birthday-donated-60000-crores-for-social-work/">60वें

जन्मदिन पर दानवीर कर्ण बने गौतम अडानी, सामाजिक कार्यों के लिए 60,000 करोड़ की राशि दान की [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp