Search

हमारा देश विविधता में एकता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है: राज्यपाल

Ranchi: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को राज भवन में अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन के तहत राज्य आए `राष्ट्रीय एकता यात्रा-2025` के प्रतिभागियों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि हमारा देश "विविधता में एकता" का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है. यह यात्रा युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों की यात्रा करने और वहां की संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक संरचना को समझने का अद्भुत अवसर प्रदान करेगी. एसइआइएल 1966 से राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ कर रहा है और यह संगठन सीमावर्ती एवं सुदूर क्षेत्रों के छात्रों को भारत के अन्य भागों के लोगों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि "एक राष्ट्र-एक जन-एक संस्कृति" केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक, सामाजिक और भावनात्मक एकता का वास्तविक प्रतिबिंब है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की समृद्धि केवल आर्थिक विकास से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक समरसता और आपसी सहयोग से भी तय होती है. झारखंड की समृद्ध जनजातीय संस्कृति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एसइआइएल के माध्यम से देशभर के युवाओं को झारखंड की अनूठी सांस्कृतिक विरासत को जानने और समझने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और झारखंड में राज्यपाल के रूप में छह महीने का अनुभव अच्छा रहा है. उन्होंने इस प्रदेश की संभावनाओं, लोक संस्कृति और परंपराओं को अत्यंत समृद्ध बताया. पांच वर्ष पूर्व, नई दिल्ली में भी एसइआइएल के लगभग 100 प्रतिभागियों से संवाद हुआ था. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस यात्रा के दौरान बने आपसी संबंधों को बनाए रखें. इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/19th-anniversary-of-cm-hemant-and-kalpana-political-atmosphere-changed-as-soon-as-kalpana-entered-politics/">CM

हेमंत व कल्पना की 19वीं सालगिरह, कल्पना के राजनीति में आते ही बदल गई सियासी फिजा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp